Varanasi news. आजमगढ़ सीट से लोकसभा प्रत्याशी का बेरोजगारी पर निरहुआ के वायरल वीडियो से मचा बवाल
वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़ लोकसभा चुनाव का सियासी घमासान रंगत दिखाने लगा है। भाजपा सांसद और आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा बच्चे पैदा करने वालों को बेरोजगारी का कारण बताने वाला वीडियो बखेड़े का कारण बन गया है.
लोग मान ही नहीं रहे इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा रहा है कि मोदी जी ने रोक दिया है। एक भी बच्चा है मोदी जी व योगी जी को। यह तो वह लोग बढ़ा रहे हैं जो सरकार के रोकने के बावजूद बच्चे पर पैदा किए जा रहे हैं। सरकार कह रही है रुक जाओ तो लोग मान भी नहीं रहे हैं। खुद बेरोजगार हैं और आठ और बेरोजगार पैदा कर रहे हैं आखिर क्यों। अपना पेट पाल नहीं पा रहे हैं तो क्यों नहीं सोच रहे हैं लोग कि वह बेरोजगार क्यों पैदा कर रहे हैं।वीडियो को बताया फर्जी
निरहुआ की तरफ से इस वीडियो को फर्जी बताया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि फेक वीडियो प्रमोट करने का ट्रेंड हो गया है। इसे कोई भी देखकर समझ जाएगा कि ओंठ कुछ और बोल रहा है और आवाज कुछ और है। उन्होंने साउंड क्लोन करके इसे प्रसारित करने को विरोधी दलों की साजिश करार दिया है.