ग्रामीणों के अनुसार खेतों के ऊपर से विद्युत तार गया है दोपहर में तेज हवा के चलते आपस में तार सट जाने के कारण उसमें से निकली चिंगारी फसल पर जा गिरी. जब तक लोगों का जानकारी होती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और तेज लपट के साथ धू-धूकर फसलें जलनें लगीं.


वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर के छानबे क्षेत्र के ग्राम सभा अकोढ़ी स्थित धनपुरा मौजे में गुरुवार दोपहर में हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग में दो दर्जन किसानों के 60 बीघे की खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड कर्मियों के तीन घंटे अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक फसल नष्ट हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार खेतों के ऊपर से विद्युत तार गया है, दोपहर में तेज हवा के चलते आपस में तार सट जाने के कारण उसमें से निकली चिंगारी फसल पर जा गिरी। जब तक लोगों का जानकारी होती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और तेज लपट के साथ धू-धूकर फसलें जलनें लगीं। मौके पर पहुंचे किसानों संग ग्रामीणों ने आनन-फानन में बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और आग धीरे-धीरे आगे बढ़ती चली गई। कुछ ही पल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और खेतों में उतरकर आग को काबू कर लिया, लेकिन तब तक किसानों की गाढ़ी कमाई राख में तब्दील हो चुकी थी। इस घटना में करीब सात से आठ सौ क्षेत्रफल में फैली आग से 60 बीघे गेहूं की फसल, डांठ, भूसा जल गई। ग्राम प्रधान अकोढ़ी सतीश तिवारी ने बताया कि नागेश पांडे, शिवपाल तिवारी, भीम मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, केशव सिंह, तुलसीदास पांडे, झगड़ू यादव, संतोष यादव, जगत सिंह, वेद प्रताप सिंह, पटवर्धन सिंह, सोनू सिंह, कांता प्रसाद यादव, शैलकुमारी आदि किसानों की भूसा और गेहूं की फसल राख हो गई। घटनास्थल पर विंध्याचल थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा और लेखपाल संतोष दूबे ने भी आग बुझाने में मदद की। इस संबंध में लेखपाल ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन कर मुआवजा दिलाया जाएगा.

Posted By: Inextlive