बीएचयू सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को काशीपुर स्थित पायनियर कान्वेंट स्कूल में आयोजित सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कामन एंट्रेंस टेस्ट सीयूइटी परीक्षा में परीक्षार्थी भड़क उठे

वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को काशीपुर स्थित पायनियर कान्वेंट स्कूल में आयोजित सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कामन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) परीक्षा में परीक्षार्थी भड़क उठे। परीक्षार्थियों का आरोप था कि ङ्क्षहदी माध्यम के बच्चों को अंग्रेजी मीडियम का प्रश्नपत्र दे दिया गया। परीक्षार्थियों ने अपनी बात कक्ष निरीक्षक के सामने रखी तो उन्होंने चुप्पी साध ली। छात्रों को धमकी देकर स्कूल में ही बैठाए रखा गया। परीक्षा खत्म होने पर पर छात्र-छात्राएं बाहर आए तो हंगामा शुरू करना शुरू कर दिया। राजातालाब पुलिस पहुंची और पूरी बात जानने के बाद स्कूल प्रबंधन से बात की। दोबारा परीक्षा कराने की बात पर परीक्षार्थियों का गुस्सा ठंडा पड़ा.

अभद्रता के विरोध में नारेबाजी

जौनपुर निवासी निखिल मिश्रा, वाराणसी की काजल गुप्ता, चौरी भदोही के करण चौहान सहित तमाम छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन से जुड़े लोगों ने परीक्षार्थियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। छात्र-छात्राएं इसके विरोध में नारेबाजी करते हुए देर शाम तक हंगामा करते रहे। उनका कहना था कि जब उन्होंने ङ्क्षहदी में प्रश्नपत्र का विकल्प चुना था, तो अंग्रेजी में पर्चा क्यों दिया गया। सीयूइटी में दोपहर बाद तीन बजे व्यवसायिक अध्ययन (बिजनेस एकाउंट््स) की परीक्षा थी। छात्र अंशिका, देवेंद्र पाल, हिमांशु ठाकुर, शिवम ङ्क्षसह, अमित मिश्रा, निखिल मिश्रा ने मांग की कि उनकी दोबारा परीक्षा कराई जाए। अन्यथा उनका साल बर्बाद हो जाएगा। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि ङ्क्षप्रसिपल अर्चना ने कहा कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी से बात हुई है, उन्होंने ऊपर बात की तो बताया गया कि ङ्क्षहदी माध्यम से दोबारा परीक्षा कराई जाएगी.

Posted By: Inextlive