नोनहरा के नूरपुर निवासी सिंहासन राम का 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शहर कोतवाली के चुंगी स्थित हीरो एजेंसी में काम करता था. सोमवार की रात वह एजेंसी से काम करके अपने दोस्त बंजारीपुर के 23 वर्षीय विवेक कुमार के साथ अपनी बाइक से घर आ रहा था. गाजीपुर घाट स्टेशन पर तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने पीछे से दोनों को रौंदते हुए नोनहरा की तरफ भाग निकला

वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर शहर कोतवाली के गाजीपुर घाट स्टेशन पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

नोनहरा के नूरपुर निवासी सिंहासन राम का 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शहर कोतवाली के चुंगी स्थित हीरो एजेंसी में काम करता था। सोमवार की रात वह एजेंसी से काम करके अपने दोस्त बंजारीपुर के 23 वर्षीय विवेक कुमार के साथ अपनी बाइक से घर आ रहा था। गाजीपुर घाट स्टेशन पर तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने पीछे से दोनों को रौंदते हुए नोनहरा की तरफ भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई। स्वजन भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंचे और शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने-विलखने लगे। संजय के चाचा मोहन भारती ने अज्ञात चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि ट्रक सहित चालक की तलाश की जा रही है.

----

दोनों एक साथ एजेंसी में करते थे काम

: संजय कुमार और विवेक कुमार में गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ हीरो एजेंसी में हेल्पर का काम करते थे। साथ आते और साथ ही घर जाते थे। प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी वह घर जा रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था कि वह अपने घर नहीं पहुंच पाए। इनकी दोस्ती को याद करके हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी.

---

परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था विवेक

: बंजारीपुर निवासी विवेक कुमार दो भाइयों में बड़ा था। अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। पिता मोहन राम की पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद परिवार को सारा बोझा विवेक के कंधे पर आ गया था। एजेंसी में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। विवेक का शव देखकर उसकी मां पूनम रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.

Posted By: Inextlive