धर्म संघ शिक्षा मंडल स्थित क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में संस्थापक कौशल शर्मा समाजसेवी यादवेश कुमार व संयोजक श्याम लोहिया ने पूजन-अर्चन कि


वाराणसी (ब्यूरो)श्रीहनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के 10वें दिन हनुमत प्रभु की जयकार से वातावरण गूंज उठा। धर्म संघ शिक्षा मंडल स्थित क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में संस्थापक कौशल शर्मा, समाजसेवी यादवेश कुमार व संयोजक श्याम लोहिया ने पूजन-अर्चन किया। हनुमान जी की आरती उतारी और श्रद्धालुओं को ध्वजा देकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में सबसे आगे हनुमान ध्वजा और फूलों से सज्जित वाहन पर संकट मोचन महाराज की झांकी चल रही थी। ध्वजा लिए महिलाएं-पुरुष व बाल श्रद्धालु जयघोष कर रहे थे। दिनेश मिश्रा, अशोक कानोडिय़ा, प्रशांत अग्रवाल आदि ने Óछम छम नाचे वीर हनुमानाÓ, Óलहर लहर लहराई रे हनुमान ध्वजाÓ, Óलंगोटा लाल निशानÓ आदि भजनों को स्वर देते चल रहे थे। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने फूल बरसाए। यात्रा रवींद्रपुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते संकट मोचन मंदिर पहुंची। यहां प्रभु चरणों में ध्वजा अर्पित कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और प्रभु की आरती की गई। भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, विश्वनाथ पोद्दार, अरङ्क्षवद जैन, महेश चौधरी, गोकुल शर्मा, रघुदेव अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा आदि थे।

Posted By: Inextlive