Varanasi news. आजमगढ़ के सिंघड़ा गांव के पास खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज की बस, एक की मौत, छह घायल
वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़ प्रयागराज-जौनपुर-गोरखपुर राज मार्ग पर गंभीरपुर थाना के सद्दोपट्टी सिंघड़ा गांव के समीप सोमवार की देर रात खड़े ट्रक में जिला मुख्यालय की तरफ जा रही रोडवेज बस की टक्करा गई। हादसे में प्रतापगढ़ के थाना बाघराज के सियालाल का पुरा गांव निवासी 50 वर्षीय कन्हैयालाल की मौत हो गई। जबकि, बस में सवार गोरखपुर, बिहार व प्रतापगढ़ के पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि, चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए.
प्रयागराज सिविल लाइन डिपो की बस लेकर चालक रोकश भारती व परिचालक विजय चंद्र गोरखपुर जा रहे थे। घटना के समय प्रयागराज से बैठे बस में सात ही यात्री थे, जो रात होने से सो रहे थे। इसी बीच गंभीरपुर थाना के सद्दोपट्टी सिंघड़ा गांव के समीप खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। वाहनों की टक्कर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। घायल प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना के मधुकरपुर निवासी मुन्ना यादव, गोरखपुर के तिवारीपुर थाना के कल्याणपुर निवासी रामजी खरे व उनकी पत्नी अरुण खरे, प्रतापगढ़ के बाघराज थाना के सियालाला का पुरा निवासी कंधई लाल, प्रतापगढ़ के बाघराज थाना के सिया बाजार निवासी विजय सिंह, बिहार प्रांत के सिवान जिले के गोरया कोठी थाना के चित्तौली गांव निवासी हरिचरण व उनकी पुत्री रंजन और प्रतापगढ़ के थाना बाघराज के सियालाल का पुरा गांव निवासी 50 वर्षीय कन्हैयालाल को बस से बाहर निकाल कर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें कन्हैया लाल की मौत हो गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए स्वजन को सूचना दी.
------ मृतक के स्वजन को मिलेगा 7.50 लाख आरएम मनोज कुमार वाजपेयी ने बताया कि रोडवेज बस हादसे में मृतक कन्हैयालाल के स्वजन को परिवहन विभाग की तरफ से 7.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को दस-दस हजार की आर्थिक सहायता दी गई है। घटना की सूचना स्वजन को दी गई है.