Varanasi news. बनारस में रथयात्रा-सिगरा मार्ग पर धंसी सड़क, एक फीट हो गया गड्ढा, लोग भयभीत
वाराणसी (ब्यूरो)। अब रथयात्रा-सिगरा मार्ग पर डा। भगवान दास कालोनी मोड़ की सड़क धंस गई है। इसके चलते वहां करीब एक फीट के व्यास में गड्ढा हो गया है। सड़क किनारे गड्ढा होने से यातायात पर कोई खास असर नहीं है, लेकिन लोग भयभीत हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस गड्ढे में प्लास्टिक की पाइप व पन्नी लगा दिया ताकि कोई उसमें गिर कर चोटिल न हो।
सालभर पहले बनी क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने करीब साल भर पहले इस सड़क का निर्माण कराया था। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद इस मार्ग पर गड्ढा हो गया। जबकि इस स्थान पर पानी या सीवर का कोई लीकेज भी नहीं है। हालांकि इसके नीचे पाइप होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। पाइप बिछाने के बाद ठीक से मिट्टी न भरने के कारण सड़क धंसने की आशंका है।एक माह में दूसरी बार धंसी
शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क धंसना गुणवत्ता की पोल खोल रही है। एक माह के भीतर सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर दूसरी बार सड़क धंसी है। पेयजल का पाइप लीकेज होने के कारण गत 11 मार्च को सिगरा चौराहे की सड़क एक गड्ढा हो गया है। वहीं 31 मार्च की शाम को महिला अस्पताल (कबीरचौरा) के सामने की सड़क धंस गई थी। यहां भी पेयजल की पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण लीकेज हो रहा था।