बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के शोध विज्ञानी डा. प्रज्ज्वल प्रताप ङ्क्षसह को जैव प्रौद्योगिकी विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की प्रतिष्ठित डा. एमके भान यंग रिसर्चर फेलोशिप मिली है.

वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के शोध विज्ञानी डा। प्रज्ज्वल प्रताप ङ्क्षसह को जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की प्रतिष्ठित डा। एमके भान यंग रिसर्चर फेलोशिप मिली है। गंगा घाटी में मानव प्रवास पर उच्चस्तरीय शोध की जरूरत थी, जिसको इस फेलोशिप से मदद मिलेगी। डा। ङ्क्षसह सेंटर फार डीएनए ङ्क्षफगरङ्क्षप्रङ्क्षटग एंड डायग्नोस्टिक्स हैदराबाद में तीन वर्ष के लिए गंगा घाटी के प्राचीन डीएनए पर शोध करेंगे, इसके लिए उन्हें 97 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। प्रो। ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि डा। प्रज्ज्वल ने बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के मानव अनुवांशिकी पर 20 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित किए हैं.

-------------------

वेबिनार में नई रोशनी योजना पर चर्चा

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी की तरफ से नई रोशनी योजना के तहत वेबिनार आयोजित हुआ। एलसीपीएल वर्षा शर्मा ने कार्यक्रम संचालित किया। कैडेट अनुष्का मेहता ने तकनीक पर जोर दिया। प्रो। मीनाक्षी झा ने योजना को लेकर महत्वपूर्ण बातें कीं। रिसर्चर सुरुचि कुमारी, कर्नल जीपी ङ्क्षसह और श्रुति श्रीवास्तव ने विचार प्रकट किए.

Posted By: Inextlive