Varanasi news, मुख्तार अंसरी के करीबी की बढ़ रहीं हैं मुश्किलें, बहादुरगंज के चेयरमैन, पत्नी, साला व दामाद गिरफ्तार
वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कासिमाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अंसारी, उनकी पत्नी निकहत परवीन, साला कमाल अहमद और दामाद एहतेशाम को रविवार को कासिमाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि चेयरमैन की पत्नी निकहत परवीन फर्जी प्रमाणपत्र पर अध्यापिका बनी थीं। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना में रेयाज अंसारी व अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस के डर से रेयाज अंसारी फरार चल रहा था। निकहत जमानत पर बाहर आ गई थीं। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद रेयाज भी घर पर ही था।विवेचना में शिकायत सही मिलने पर पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। रविवार को चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। रेयाज के खिलाफ सात, निकहत के खिलाफ तीन, कमाल अहमद व एहतेशाम के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि फर्जी नियुक्ति मामले में रेयाज अंसारी, उसकी पत्नी दोषी थे। इनके खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने की भी शिकायत मिली थी। इसी के तहत गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा गया है।