Varanasi news. नवरात्र मेला को लेकर विंध्यधाम में तैयारी तेज, मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के मार्ग तय
वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर विंध्याचल में चैत्र नवरात्र मेला को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर हैं। वहीं विंध्यधाम में मां के दर्शन-पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी। इसमें आम दर्शनार्थी से लेकर वीआइपी और तीर्थपुरोहितों के लिए प्रवेश सुनिश्चित की जाएगी। मंदिर प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली से एक लाइन मंदिर तक आएगी जिससे आने वाले श्रद्धालु सिर्फ झांकी दर्शन ही कर सकेंगे।
ऐसे मंदिर तक जाएंगेपुरानी वीआइपी से होकर कृष्ण मंदिर के सामने से होते हुए दानपात्र के पास से मंदिर की ओर दर्शन-पूजन करने के लिए वीआइपी लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा न्यू वीआइपी से तीन प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे जिनमें एक तीर्थपुरोहित लिए अलग लाइन होगी, वहीं आम दर्शनार्थी के लिए दो लाइनें होंगी जो सीधे मंदिर के गर्भगृह तक जाएगी। इसके अलावा पक्का घाट और एक जयपुरिया गली से यानी दो लाइन से आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि मंदिर के सीढ़ी के पास पहुंचते ही यह लाइन सिंगल हो जाएगी और मंदिर के गर्भगृह तक जाएगी। हालांकि जिन्हें झांकी दर्शन करना है वह थाना कोतवाली मार्ग से प्रवेश करेंगे जिनके लिए दो लाइनें रहेेंगी। इसके अलावा इसी मार्ग से भी प्रवेश द्वार का निकास होगा जो मंदिर के पूरब तरफ होगा।
हवन कुंड होंगे दो इस बार विंध्यधाम में दो हवनकुंड होंगे। मंदिर के पूरब तरफ थाना कोतवाली रोड की ओर मंदिर परिक्रमा पथ से सटा हवन कुंड होगा जहां आम लोग हवन कर सकेंगे। इसके अलावा वीआइपी के लिए एक अलग से हवन कुंड होगा जो दुर्गा जी के मंदिर के पीछे मंदिर पश्चिम तरफ स्थापित किया गया है। यहां वीआइपी हवन कर सकेंगे.