गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने पर ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले किन्नर बने नौ बहुरूपिया को पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया.


वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने पर ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले किन्नर बने नौ बहुरूपिया को पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसका राजफाश पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उतरांव बाजार में दो पीआरडी के जवान पिकेट ड्यूटी पर थे। इसी दौरान आ रही संदिग्ध बाइक पर सवार दो व्य1ितयों को रोककर पूछताछ की तो चालक व पीछे बैठे ट्रांसजेंडर पीआरडी जवानों से बहस करते हुए वापस चले गए। थोड़ी देर बाद उ1त बाइक सवार अपने अन्य ट्रांसजेंडर साथियों के साथ इक_ा होकर आए और पीआरडी जवानों के सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडा से पीटने लगे। तमंचा से फायरिंग कर वहां से भाग गए। पीआरडी जवानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर स्वाट टीम भी पहुंच गई। रात में ही नामजद आरोपित गड़ार के सुनील सिंह और उतरांव के किशन यादव को पुलिस ने दबोच लिया। इनसे पूछताछ में अन्य आरोपितों का नाम प्रकाश में आया। इस पर पुलिस ने बुधवार को ल_ूडीह के प्रमोद यादव को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं सोनभद्र जनपद के हनुमान गली ओबरा पावर प्लांट के राहुल चौहान उर्फ नैना, ल_ूडीह के जितेंद्र ठाकुर उर्फ पायल, बलिया के रसड़ा थाना के कोटवारी निवासी लक्की उर्फ रानी, मुहम्मदाबाद के गनीचक निवासी राजू कुमार उर्फ पूजा, गुजरात प्रांत के वापी जनपद के खारीबाद के शरीफ उर्फ पलक, बरेसर के अलावलपुर के पिन्टू गुप्ता उर्फ संध्या को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में प्रकाश में आया यह सभी पुरुष हैं। किन्नर का रूप बनाकर काफी दिनों से क्षेत्र में लोगों के यहां जाकर नाच-गाकर जबरदस्ती पैसा वसूलते हैं। पैसा न देने पर लोगों से अभद्रता व मारपीट करते रहते हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.

Posted By: Inextlive