Varanasi news. वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर कार की टक्कर से कर्मयोगी चचेरे भाइयों की मौत, तीसरा घायल
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी-गाजीपुर नेशनल हाइवे पर उगापुर गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में कर्मयोगी संजीत कुमार, शैल कुमार की मौत हो गई, जबकि तीसरे प्रमोद राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मयोगी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीनों कर्मयोगी चचेरे भाई थे और 10-12 साल से अखबार बांटने का काम कर रहे थे। हादसा नेशनल हाइवे-31 पर सुबह करीब 5.50 बजे हुआ, जब तीनों अपनी-अपनी साइकिल से वितरण के लिए अखबार खरीदने चौबेपुर कस्बा स्थित सेंटर जा रहे थे। जिस किआ सोनेट कार से हादसा हुआ उसे बलिया में जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी के पद पर तैनात गाजीपुर के रसूलगढ़ के रहने वाले विंध्याचल सिंह चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
साइकिल से जा रहे थेचौबेपुर थाना क्षेत्र के ढकवां गांव निवासी संजीत कुमार (38), शैल कुमार (38) और प्रमोद राम (35) रोज की भांति सुबह साढ़े पांच बजे अखबार खरीदने चौबेपुर जा रहे थे। तीनों हाइवे पर अपनी लेन में साइकिल से जा रहे थे। उगापुर (पंडापुर) गांव के पास करीब 5.50 बजे पीछे से आई कार ने सबसे पहले प्रमोद राम की साइकिल को टक्कर मारी। कार चालक विंध्याचल ने भागने के प्रयास में शैल की साइकिल को टक्कर मार दी। वह इसके बाद भी नहीं रुके और भागने की कोशिश में संजीत की साइकिल को चपेटे में ले लिया। प्रमोद तो गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन शैल और संजीत की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान संजीत की साइकिल कार के आगे फंस गई तो विंध्याचल कार किनारे खड़ी कर उसे निकालने लगे। इस दौरान वहां पहुंचे उगापुर गांव के बलदाऊ ने उन्हें रोक लिया। तब तक आसपास के लोग भी पहुंच गए और उन्हें पकड़ लिया। नाराज लोगों ने कार का शीशा तोड़ डाला।
लोगों ने तीन घंटे किया जामपीडि़तों के परिवारों को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग की दोनों लेन जाम कर दी। एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल ने दैवीय आपदा कोष से मदद दिलाने का भरोसा दिया तब कहीं तीन घंटे बाद जाम खत्म हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले शैल और संजीत अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। शैल के एक भाई बृजेश की बीमारी और दूसरे भाई राजकुमार की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। परिवार में मां, पत्नी के अलावा 15 साल की बेटी शिवांगी, दो बेटे 10 दस साल का रितेश और आठ वर्षीय शुभम है। संजीत के परिवार में पत्नी, दो बेटे दस वर्षीय पीयूष, आठ साल का दिव्यांशु और 15 साल की बेटी शिखा है। मौके पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ। के एजिल रसन, सरवरण टी व डॉ। अतुल अंजान त्रिपाठी ने लोगों को शांत कराया।