Varanasi news. गाजीपुर के भुड़कुड़ा के शिवरामपुर गांव में युवक की हत्या कर सूखे कुएं में फेंका शव
वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा शिवरामपुर गांव निवासी पारस यादव के 25 वर्षीय पुत्र विशाल यादव की हत्या कर उसके शव अखाड़ा तालाब के किनारे सुनसान स्थान पर झाड़ी के पास सूखे कुएं में फेंक दिया। शनिवार की सुबह कुएं में शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्वजन से पूछताछ की। घटना के राजफाश के लिए एसपी ने चार टीमें गठित की है। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विशाल दो भाइयों में बड़ा था। शुक्रवार की शाम भुड़कुड़ा बाजार से खरीदारी कर देर शाम घर पहुंचा कि घर के पड़ोस में ही इसके कुछ साथी बाटी-चोखा बना रहे थे। इसमें वह भी शामिल हुआ और खाना खाकर घर पहुंचा। इसके कुछ ही समय बाद किसी ने विशाल को काल करके प्राथमिक विद्यालय की ओर बुलाया। देर रात तक वापस नहीं आने पर माता न्यास देवी खोजने लगी। भोर में गांव के लोग प्राथमिक विद्यालय की ओर शौच करने के लिए निकले तो विद्यालय के पास जगह-जगह खून का थक्का पड़ा हुआ दिखा। संदेह होने पर खून के थक्के के सहारे घर से 500 मीटर दूर राम अखाड़े पोखरे तक पहुंचे। यहां झाड़ी के पास कुएं में विशाल का शव पड़ा हुआ था। इतने देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव के जितने लोग उतनी बातें करने लगे। स्थानीय पुलिस के साथ फारेंसिक टीम पहुंची और प्राथमिक विद्यालय से पड़े खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, स्वाट टीम सहित भारी संख्या में फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने मातहतों को मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया।
एक सप्ताह पूर्व जमानत पर आया था घर विशाल यादव को भुड़कुड़ा पुलिस ने आर्म एक्ट के अंतर्गत चालान किया था, जो एक सप्ताह पूर्व ही जमानत पर घर आया था। वह घर पर अपने पिता के कार्यों में हाथ बंटाता था। घटनास्थल पर प्राथमिक विद्यालय के पास टूटा बांस, प्लास्टिक की चादर, कुदाल का लकड़ी का बेट व कुएं पर शव के पास स्टील की राड मिली है। लोगों को संदेह है कि बदमाश प्राथमिक विद्यालय के पास मार कर वहीं से शव को ले जाकर कुएं में फेंक दिए थे। पिता के काम में बंटाता था हाथविशाल का ननिहाल दुल्लहपुर के सुलतानपुर गांव में था। इसका छोटा भाई विकास ननिहाल मे रहकर पड़ता है। घर में दो छोटी बहनें हैं। पिता पारस यादव खेती का काम करते थे। पिता, मां न्यास देवी व छोटा भाई विकास का रो-रो कर बुरा हाल था।
सूखे कुएं में युव का शव मिला है। जिसे देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतित हो रहा है कि किसी ने इसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है। घटना के राजफाश के लिए चार टीमें लगाई गई है। स्वजन से पूछताछ की गई है। मृतक के पिता की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ओमवीर सिंह, एसपी।