Varanasi news. डीडीयू जिला अस्पताल में तीमारदार ने डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार, अस्पतालकर्मियों ने तीमारदार को पीटा
वाराणसी (ब्यूरो)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में गुरुवार को सर्जिकल वार्ड में राउंड लेते समय मरीज के आपरेशन में देर का आरोप लगाते हुए तीमारदार ने डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से दुव्र्यवहार किया। इस पर अस्पतालकर्मियों ने तीमारदार की पिटाई की। साथ ही काम छोड़कर अस्पताल के बाहर आ गए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का भरोसा दिया तब काम शुरू हुआ। इस दौरान ओपीडी और जांच करीब एक घंटे प्रभावित रही.
नशे में था धुतसर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 46 पर गाजीपुर के देवकली की 70 वर्षीय भूखनी देवी के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। अस्थि रोग विशेषज्ञ डा। सुशील कुमार अग्रवाल ने उन्हें आठ दिन पहले सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया। इको की जांच रिपोर्ट न आने से आपरेशन लंबित है। सुबह डा। बृजेश कुमार यादव राउंड पर थे। अभी मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे कि भूखनी देवी की सेवा में लगे युवक आपरेशन में देर का आरोप लगाते हुए भड़क उठा। स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि युवक नशे में धुत था और उसने डा। बृजेश कुमार से हाथापाई की। बीच बचाव करने पर सर्जन डा। केजे पांडेय, हेड नर्स इंदू ङ्क्षसह व प्रियंका ङ्क्षसह के साथ भी दुव्र्यवहार किया। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने युवक की पिटाई की और घसीटते हुए सीएमएस कार्यालय में ले जाकर बंद कर दिया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिए कबीरचौरा अस्पताल भेजा। वहीं, डा। बृजेश ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
चौकी तो बनी प्रभारी गायब अस्पताल कर्मियों का आक्रोश देखते हुए एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, इंस्पेक्टर कैंट अजय राज वर्मा, सीएमएस डा। दिग्विजय ङ्क्षसह, एमएस डा। प्रेम प्रकाश ने सभी को कांफ्रेस हाल में बुलाया। इसमें आरोपित युवक व डा। बृजेश कुमार की उपस्थिति में बैठक की गई। इस दौरान डाक्टरों ने सुरक्षा की मांग उठाई। कहा परिसर में चौकी तो बनी लेकिन प्रभारी कभी नहीं रहते। इस पर एसीपी ने चौकी प्रभारी को फटकार लगाई। सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी काम पर लौटे. सीसी कैमरे में छुपा सचमहिला मरीज भूखनी देवी ने बताया कि उसके सामने ही उसके बेटे को बुरी तरह पीटा गया। रोते-बिलखते हुए उसने कहा कि जितना दोष मेरे बेटे का नहीं, उससे ज्यादा उसकी पिटाई की गई। इसे देखते हुए पुलिस घटना की सीसी फुटेज जांच में शामिल करेगी। एसीपी कैंट ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही उसे पीटने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।