नगर से सटे सोनहुल गांव की अनुसूचित बस्ती निवासी पप्पू भारती अपने भवन का निर्माण कर रहे थे. समीप स्थिच् बच्चा लाल ने सार्वजनिक गली में अपना सीएनजी आटो खड़ा कर दिया था. इससे भवन सामग्री ले जाने में पप्पू भारती को कठिनाई उत्पन्न हो रही थी

वाराणसी (ब्यूरो)चकिया तहसील के सोनहुल गांव की अनुसूचित बस्ती में मंगलवार की देर रात गली में आटो खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में उत्पन्न हुआ विवाद पथराव व मारपीट में तब्दील हो गया। लाठी डंडे से जमकर हुई मारपीट में पप्पू भारती की मौत हो गई, जबकि पत्नी उषा देवी व दूसरे पक्ष केच्बच्चे लाल सहित तीन लोग घायल हो गए।

गली में आटो खड़ा कर दिया

नगर से सटे सोनहुल गांव की अनुसूचित बस्ती निवासी पप्पू भारती अपने भवन का निर्माण कर रहे थे। समीप स्थिच् बच्चा लाल ने सार्वजनिक गली में अपना सीएनजी आटो खड़ा कर दिया था। इससे भवन सामग्री ले जाने में पप्पू भारती को कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। इसकी शिकायत पप्पू नच् बच्चे लाल से करते हुए गली से आटो हटाने के लिए कहा, जिसमें विवाद हो गया।

दोनों पक्ष की ओर से पथराव

दोनों पक्षों की ओर से गालीगलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। मारपीट में पप्पू भारती व पत्नी उषा देवी दूसरे पक्ष केच् बच्चे लाल व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। पप्पू भारती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान थोड़ी देर बाद ही पप्पू की मौत हो गई।

बस्ती में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही बस्ती में कोहराम मच गया। मृतक के स्वजन सहित रिश्तेदार नातेदार वाराणसी के लिए कूच कर दिए। मृतक के भाई की पत्नी रुक्मिना की तहरीर पर पांच व दूसरे पक्ष केच् बच्चे लाल की तहरीर पर तीन लोगों के पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार ने कहा कि घटना को लेकर बस्ती के लोगों में शांति बनी हुई है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।

Posted By: Inextlive