हरबसपुर निवासी 56 वर्षीय लालजी यादव रोजाना की तरह घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर स्थित आलमगीरपुर गौशपुर चकिया में पाही पर सोए थे. वहां उन्होंने 12 भैंस व एक घोड़ा आजीविका के लिए पाल रखा था. बगल में निषाद बिरादरी के लोगों की भी जमीन है. दोनों पक्षों में भूमि विवाद चला आ रहा था.

वाराणसी (ब्यूरो)मल्हनी के सरायख्वाजा के आलमगीरपुर (गौशपुर चकिया) में सोमवार की रात दिल दहला देने वाली नृशंस वारदात हुई। पाही पर सोए व्यक्ति की पुत्र-पुत्रवधू की आंखों के सामने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित ने शव को घटनास्थल से कुछ दूर ले जाकर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

जमीन का चल रहा विवाद

हरबसपुर निवासी 56 वर्षीय लालजी यादव रोजाना की तरह घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर स्थित आलमगीरपुर (गौशपुर चकिया) में पाही पर सोए थे। वहां उन्होंने 12 भैंस व एक घोड़ा आजीविका के लिए पाल रखा था। बगल में निषाद बिरादरी के लोगों की भी जमीन है। दोनों पक्षों में भूमि विवाद चला आ रहा था।

दृश्य देख रोंगटे खड़े हो गए

पुत्र राजेश के अनुसार वह रात में करीब नौ बजे अपनी पत्नी के साथ पिता को पाही पर खाना देने गया तो वहां का दृश्य देख रोंगटे खड़े हो गए। आलमगीरपुर का धर्मेंद्र हंसुआ से उनके पिता का गला रेतने के साथ ही शरीर पर लगातार प्रहार कर रहा था। मौत के घाट उतारने के बाद कुछ दूरी तक शव कंधे पर ले जाने के बाद जमीन पर घसीटने लगा। पुत्र व पुत्रवधू शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, गड्ढे में मिला शव

खबर दिए जाने पर आई पुलिस परिजन व ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। काफी देर तक तलाश किया, ङ्क्षकतु लेकिन मौके पर कोई सुराग नहीं मिला। कुछ ही देर बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने खोज शुरू की। घंटे भर बाद पाही से लगभग तीन सौ मीटर दूर गड्ढे में हाथ दिखा। शव को पुलिस ने बाहर निकाला। मृत लालजी यादव के पुत्र राजेश यादव की तहरीर पर मुख्य आरोपित धर्मेंद्र निषाद समेत चार के विरुद्ध हत्या व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.

मामले में दो नामजद सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे।

राजेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष,सरायख्वाजा।

Posted By: Inextlive