Varanasi news. गाजीपुर पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की पांच स्कार्पियो बरामद किया, दो गिरफ्तार
वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर पुलिस ने चाड़ीपुर तिराहे से फर्जी नंबर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। यह सभी गाड़ियां रजिस्ट्रेशन फेल होने पर गुजरात व महाराष्ट्र से लाकर यहां नंबर प्लेट बदलकर संचालित की जा रही थीं। धड़ल्ले से शादी विवाह व चुनावों में गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। करंड़ा पुलिस ने चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मैनपुर की तरफ से आ रही दो स्कार्पियो को रोका। कागजात की जांच में दोनों वाहनों के नंबर प्लेट फर्जी मिले। वाहन चालक अमित यादव निवासी ग्राम परमेठ व जितेन्द्र बिंद निवासी सिरगिथा नंदगंज को हिरासत में पूछताछ की तो पता चला कि दोनों गाड़ी बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन स्कार्पियो और बरामद की गई। बताया कि महाराष्ट्र व गुजरात से रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाड़ियां सस्ते दामों में खरीदकर ले आते हैं। पुलिस ने बताया कि इन गाड़ियों का चेचिस व नंबर प्लेट बदलकर वैवाहिक कार्यक्रमों में बुकिंग करते हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार के साथ ही बिहार में अच्छे दामों पर इन वाहनों को बेचते हैं।
परमेठ से बरामद स्कार्पियो के मालिक को छोड़ापुलिस ने परमेठ गांव से एक और युवक को स्कार्पियो के साथ पकड़ा था। पुलिस ने स्कार्पियो की बरामदगी दर्शाकर युवक को मोटी रकम लेनदेन कर छोड़ दिया। युवक ने एक सप्ताह पहले ही चार लाख में स्कार्पियो खरीदा था। इसके बाद पुलिस उसे घर से उठा ले आई थी। जांच के बाद पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया और उसे छोड़ दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस गैंग में दो ही लोग थे?