Varanasi news. पहले दोस्ती बनाई फिर मुनाफा दिलाने के बहाने 21.75 लाख रुपये हड़पा
वाराणसी (ब्यूरो)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा अंतर्गत जानकी नगर कालोनी निवासी श्लोक सोनी से दोस्ती गांठ एक युवती ने उन्हें भारी मुनाफा दिलाने के बहाने 21 लाख 75 हजार रुपये निवेश कराए और पूरी धनराशि हड़प ली। पीडि़त ने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी जांच शुरू हो गई है.
साइबर थाने में तहरीर श्लोक सोनी ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि 28 जनवरी को लीना नामक युवती ने मुझे वाट््सएप पर मैसेज कर दोस्ती की। उसके बाद हमारी उससे चैङ्क्षटग के जरिए बातचीत होने लगी। कुछ दिन बाद उसने कृप्टो करेंसी के बारे में जानकारी दी। बताया कि मैं इसी में निवेश करती हूं, ज्यादा प्राफिट होता है। वह चैङ्क्षटग में अपने मुनाफे को भी साझा करती रही। निवेश को उकसायाइसी बीच लीना ने मुझसे निवेश करने की बात कही और एंटोनी नामक व्यक्ति के बारे में बताते हुए उसका मोबाइल नंबर देकर उससे बात करने को बोली। श्लोक ने एंटोनी से बातचीत की तो उसके प्रभाव में आकर 21 लाख 75 हजार रुपये जमा कर दिए। उसके बाद न तो रुपये वापस हुए और नाहीं कोई मुनाफा मिला। ठगी का एहसास होन पर साइबर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की।
घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए साढ़े चार लाख
घर बैठे रोजाना दो से तीन हजार रुपये कमाई करने का लालच देकर साइबर ठगों ने लहरतारा (थाना मंडुवाडीह) निवासी मनीष कुमार सोनकर से चार लाख 45 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए। पीडि़त ने पहले सिगरा थाने फिर साइबर थाने में एफआइआर दर्ज कराने को तहरीर दी, लेकिन दोनों जगहों से निराशा मिली। परेशान मनीष सोनकर ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से गुहार लगाई तो उनके निर्देश पर मंडुवाडीह पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को दी गई तहरीर में मनीष सोनकर ने बताया कि फरवरी में वाट््सएप पर मैसेज भेज ठगों ने बताया कि 15 रेस्टोरेंट का प्रतिदिन रिव्यू करके फाइव स्टार रेङ्क्षटग देना है। मैसेज पर विश्वास करके रेङ्क्षटग देने लगा तो बैंक खाते में 210 रुपये, 200 रुपये भुगतान भी होने लगा। इसके बाद ज्यादा कमाई का भरोसा देते हुए क्रिप्टो करेंसी में एक हजार रुपये निवेश कराते हुए टेलीग्राम से जोड़ दिया गया, जिससे 12 सौ रुपये मिले। विश्वास जमा तो चार लाख 45 हजार पांच सौ रुपये जमा करा दिए, जिससे लाभ तो मिला नहीं, अलबत्ता पूरी धनराशि फंस जरूर गई। साइबर ठगों ने कमाई के रूप में पूर्व में मिले छह हजार रुपये भी फ्रीज करा दिए.
खाते से उड़ाए साढ़े 26 हजार चितईपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र विहार कालोनी की दीक्षा तिवारी के खाते से 12 अप्रैल को जालसाजों ने 14,100 रुपये आनलाइन पार कर दिए। इसी दिन उनके पति धीरज तिवारी के खाते से भी 12,510 रुपये आनलाइन फ्राड हो गया। खाते से रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर आने पर पति-पत्नी घटना से अवगत हो पाए। धीरज ने बताया कि उनकी पत्नी दीक्षा के मोबाइल पर एक ङ्क्षलक आया था, जिस पर क्लिक करने के बाद ही ऐसा हुआ। धीरज ने इस मामले में और जानकारी देने से मना कर दिया। चितईपुर थाने पर तहरीर दी, लेकिन कई दिन चक्कर कटवाने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.