Varanasi news. बनारस में फर्नीचर व पेंट के गोदाम में लगी आग, 60 लाख का नुकसान, पांच घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
वाराणसी (ब्यूरो)। फर्नीचर व पेंट के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से 60 लाख के नुकसान का अनुमान है। वहीं बंद सिनेमा हाल में आग लगने से परिसर में दो गाडिय़ां जल गईं। सकरी गली में मौजूद मकान में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लोहता थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर में सत्यम मौर्य के दो मंजिला मकान में बेसमेंट में उनका पेंट का गोदाम है। इसमें ही बखरिया के रामबली ने फर्नीचर गोदाम बना रखा है। गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे गोदाम में रखे लकड़ी के फर्नीचर में आग लग गई। देखते ही देखते आग लकडिय़ों में तेजी से आग फैली। थोड़ी ही देर में आग पेंट तक पहुंचकर भीषण हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। भेलूपुर फायर स्टेशन से एक गाड़ी पहुंची। आग की स्थिति देखकर तीन गाडिय़ां और चेतगंज फायर स्टेशन से बुलाई गईं। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उसे बुझाने में गाडिय़ों का पानी खत्म हो गया। चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया व आसपास के अपार्टमेंट से गाडिय़ों में पानी भरा गया। बेसमेंट में जाने के लिए एक ही सीढ़ी होने की वजह से अग्निशमन कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े छह बजे आग बुझाई जा सकी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद ङ्क्षसह राजपूत के अनुसार आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। फर्नीचर गोदाम के मालिक रामबली के अनुसार आग से 50 लाख के फर्नीचर जलने का अनुमान है। वहीं सत्यम मौर्य के अनुसार गोदाम में रखे दस लाख के पेंट राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि मकान की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गईं।
2- आग से जलीं दो कार दोपहर में भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां में बंद सिनेमा हाल शिल्पी के परिसर में आग लग गई। आग की चपेट में वहां रखी दो कारें आ गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। परिसर से उठता काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना पर भेलूपुर फायर स्टेशन से पहुंची फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया. 3-बंद मकान में लगी आगदशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गणेश महाल स्थित बंद मकान में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन मकान सकरी गली में होने की वजह से गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकती थी। इसके बाद भेलूपुर व चेतगंज फायर स्टेशन से दो फायर बाइक को मंगाया गया। इनकी मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.