Varanasi news. गाजीपुर में करंट से झुलसे प्राइवेट लाइनमैन को छोड़ ठेकेदार फरार, पुलिस दर्ज नहीं कर रही रिपोर्ट
वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर के मुहममदाबाद के अदिलाबाद में ठेकेदार के कहने पर जंफर जोडऩे के दौरान गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन के परिवार की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय समझौते का दबाव बना रही है। घटना के बाद से ठेकेदार फरार है। पीडि़तों ने एसपी से मिलकर ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की।
करंडा के सोकनी निवासी सोनू यादव ऊर्जा निगम के ठेकेदार अमरजीत यादव निवासी गौरा गठिया के साथ फीटर का काम करता है। 16 अप्रैल को ठेकेदार ने ग्राम अदिलाबाद में जंफर जोडऩे के लिए बुलाया। इस पर सोनू ने बिना सेफ्टी उपकरण के पोल पर चढ़कर जंफर जोडऩे से साफ मना कर दिया। इसके बाद ठेकेदार ने बताया कि शटडाउन ले लिया गया है। ठेकेदार की बातों पर यकीन कर वह खंभे पर चढ़कर जंफर जोडऩे लगा। इस दौरान लाइन की चपेट में आकर उसका हाथ व पैर गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद दूसरे लाइनमैन अजीत यादव ने उसे अस्पताल भेजवाया। राजकीय मेडिकल कालेज में उसका गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। स्वजन का कहना है कि बिना शटडाउन के झूठ बोलकर खंभे पर चढ़ाने के बाद से ठेकेदार फरार हैं। परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पत्नी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।