Varanasi news. आजमगढ़ में कार की चपेट में आने से साइकिल सवार संविदा वनकर्मी की मौत, चालक कार छोड़ फरार
वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़ के रौनापार थाना के महुला यूनियन बैंक के समीप रविवार की रात कार की चपेट में आने से साइकिल सवार संविदा वनकर्मी अखईपुर निवासी ५२ वर्षीय राज मंगल की मौत हो गई। हादसे के बाद कार को मौके पर छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
राजमंगल महुला में वन विभाग में संविदा पर नौकरी करते थे। रात लगभग ८.३० बजे ड्यूटी से साइकिल से घर जा रहे थे। इसी बीच किसी का फोन आने पर वह वापस रौनापार की तरफ जाने लगे। इसी बीच गोरखपुर की तरफ जा रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह साइकिल सहित सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही अगल-बगल के लोग पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी लोग करने लगे। इसी बीच मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महुला पुलिस चौकी को दी। एसआइ सूरज चौधरी मौके पर पहुंच कर ने कार को कब्जे में ले लिया। मृतक दो भाई हैं। छोटा भाई रामरतन इंदौर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतक के पास दो बेटे १६ वर्षीय लवकुश व १४ वर्षीय निखिल व बेटे नीतू, अंतिम व अनीता हैं। इसमें अनिता की शादी हो चुकी है। पत्नी सुशीला तथा बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।