शुक्रवार को बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की आइएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता के साथ बैठक हुई. तय हुआ कि अस्पताल परिसर के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में 61 बेड का डिजिटल लाक खोल दिया जाए

वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए 90 बेड उपलब्ध कराने और चिकित्सा अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर डा। ओमशंकर एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे हैं। शुक्रवार को बीएचयू के कुलपति प्रो। सुधीर कुमार जैन की आइएमएस निदेशक प्रो। एसएन संखवार और चिकित्सा अधीक्षक प्रो। केके गुप्ता के साथ बैठक हुई। तय हुआ कि अस्पताल परिसर के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में 61 बेड का डिजिटल लाक खोल दिया जाए। यह बेड कार्डियोलाजी विभाग को आवंटित कर दिए जाएं। फिलहाल इस विभागीय कार्रवाई पर डा। ओमशंकर संतुष्ट नहीं हैं। वह कह रहे हैं कि जो 61 बेड उनके विभाग को देने की बात चल रही है, उससे समस्या का हल नहीं होगा। कारण कि इसमें 14 बेड पर सिर्फ ओटी से जुड़े मरीज भर्ती होंगे। उन पर सामान्य हृदय रोगियों को भर्ती नहीं किया जा सकता है। देखा जाए तो विभाग को 47 बेड ही मिलेंगे, आज भी उतने ही बेड विभाग के पास उपलब्ध हैं। बीएचयू प्रशासन भ्रम पैदा कर रहा है। आइएमएस निदेशक ने बताया कि 61 बेड का डिजिटल लाक खोलने की सहमति बन चुकी है.

---------------------

छात्रों ने रखा सामूहिक उपवास

डा। ओमशंकर के समर्थन में शुक्रवार को 21 छात्रों ने छात्रसंघ भवन पर सामूहिक उपवास रखा। छात्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हम कार्डियोलाजी हेड के साथ हैं। हृदय रोगियों में इजाफा हो रहा है, विश्वविद्यालय की कमेटी विभाग को बेड आवंटित करने का आदेश दिया है लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो रहा है। छात्रों ने डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर को ज्ञापन सौंपा और मांगों को पूर्ण करने के लिए कहा। इस अवसर पर मुरारी, गुरुशरण, विशाल गौरव व धर्मेंद्र पाल आदि रहे.

Posted By: Inextlive