भदोही एवं वाराणसी कालीन उद्योग से जुड़े प्रमुख निर्यातकों के सीईपीसी के कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रर सीओए के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है.


वाराणसी (ब्यूरो)भदोही एवं वाराणसी कालीन उद्योग से जुड़े प्रमुख निर्यातकों के सीईपीसी के कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रर (सीओए) के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। निर्यातकों के समूह विकास के सदस्यों ने इस पर मंथन किया। कहा कि एक से 8 मई तक चुनाव होगा। इसमें सदस्य ऑनलाइन वोटिंग करेंगे। निर्यातक विनोद अग्रवाल, रवि पाटोदिया ने बताया कि आगामी चुनाव में जो प्रत्याशी हैं, यदि उन्हें सेवा का अवसर दिया गया तो वह उद्योग के हित की रक्षा के लिए सभी संभव उपाय करेंगे। उन्होंने कहा कि जीआई टैग, जूट प्रोडेक्ट के एक्सपोर्ट पर 10 प्रतिशत सब्सिडी की मांग की जाएगी। रामजी मिश्रा, संजय गुप्ता एवं दीपक खन्ना ने कहा कि भारतीय कालीन उद्योग की देश एवं दुनिया और दमदार ढंग से ब्रांडिंग की जाएगी। इससे निर्यात बढ़ेगा और कालीन उद्योग को मजबूती मिलेगी.

Posted By: Inextlive