Varanasi news. स्टेयिरंग लाक होने से सोनभद्र में सवारियों से भरी बस पलटी 12 से अधिक घायल, तीन गंभीर
वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र के ग्राम पंचायत हर्रा के टोला रोगही मोड़ के पास कोन तेलगुड़वा मार्ग पर मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस कोन थाना क्षेत्र के बागेसोती से ओबरा के लिए जा रही थी। बस में उस समय लगभग २५ से ३० यात्री सवार थे। वहीं दुर्घटना में १३ यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटे आई हैं। पुलिस ने घायलों को कोन के निजी अस्पताल भेजवाया।
थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया की मंगलवार की सुबह बागेसोति से ओबरा जा रही बस रोगही मोड़ के पास बस का स्टेयरिंग अचानक लाक होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें गौरा सिन्हा निवासी सुदर्शन, सुरेश, सलैयाडीह निवासी शंभूनाथ, विजय, बागेसोती निवासी सीता देवी, हरा निवासी बलिराम, शिवम, अमित, आकृति, सलैयाडीह निवासी अंतू जायसवाल, हरा निवासी अमरेश चेरो और कोन निवासी पानपती घायल हैं। इसमें तीन लोग सुरेश, सुदर्शन और अंतू की स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पलटी बस को जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे कराते हुए आवागमन को बहाल करा दिया गया है।