जलालपुर ङ्क्षबदे गांव का विजय चौहान उर्फ बर्बादी चौहान सपरिवार भ_े पर रहकर अन्य साथियों के साथ मजदूरी करता था. मजदूर सुबह करीब साढ़े नौ बजे ईंट निकाल रहे थे. उसी सच्य बच्चे पीने के लिए पानी देने पहुंच गए.ईंट निकालते समय भ_े की बाहरी दीवार अचानक धराशायी हो गई.

वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर केराकत के भड़ेहरी स्थित ईंट भट्ठे की दीवार मंगलवार की सुबह अचानक धराशायी हो गई। मलबे में दबने से मासूम बालिका की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बताई जा रही है.

थानागद्दी क्षेत्र के भड़ेहरी में महेंद्र ङ्क्षसह का ईंट भ_ा है।

सुबह निकाल रहे थे ईंट

जलालपुर ङ्क्षबदे गांव का विजय चौहान उर्फ बर्बादी चौहान सपरिवार भ_े पर रहकर अन्य साथियों के साथ मजदूरी करता था। मजदूर सुबह करीब साढ़े नौ बजे ईंट निकाल रहे थे। उसी सच्य बच्चे पीने के लिए पानी देने पहुंच गए। ईंट निकालते समय भ_े की बाहरी दीवार अचानक धराशायी हो गई। जिसके नीचे विजय चौहान की पुत्रियां पांच वर्षीय परी, दस वर्षीय रिया, पुत्र 13 वर्षीय शिवम, अजय चौहान उर्फ बुल्ली की पत्नी राज कुमारी दब गईं। हादसे से भ_े पर अफरा-तफरी मच गई।

खबर मिलते ही पहुंची पुलिस

खबर लगते ही सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार ङ्क्षसह, थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी विद्या सागर ङ्क्षसह, पराऊगंज पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र भाई पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन सभी को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया। डाक्टरों ने परी को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।

Posted By: Inextlive