गंज सारनाथ निवासी सुरेश लाल वाल्मीकि के दो पुत्रों में छोटा पुत्र गोपाल वाल्मीकि अपनी बाइक पर लंका के सुंदर बगिया निवासी अपने चचेरे भाई राजेश वाल्मीकि को साथ लेकर दर्शन-पूजन करने के लिए मां ङ्क्षवध्यवासिनी धाम मीरजापुर गया था.

वाराणसी (ब्यूरो)मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे हाईवे के डिवाइडर में टकराकर गिरने से बाइक सवार गोपाल वाल्मीकि (45) की मौत हो गई। हादसे में साथ रहा चचेरा भाई राजेश वाल्मीकि (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। गोपाल महाबोधि इंटर कालेज में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत रहा.

गए थे विंध्याचल

गंज सारनाथ निवासी सुरेश लाल वाल्मीकि के दो पुत्रों में छोटा पुत्र गोपाल वाल्मीकि अपनी बाइक पर लंका के सुंदर बगिया निवासी अपने चचेरे भाई राजेश वाल्मीकि को साथ लेकर दर्शन-पूजन करने के लिए मां ङ्क्षवध्यवासिनी धाम (मीरजापुर) गया था। देवी दर्शन के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे कि मिर्जामुराद के बिहड़ा (कछवां रोड) के पास किसी अज्ञात वाहन ने ओवरटेक के दौरान बाइक में पीछे से हल्की टक्कर मार दी।

नहीं पहना था हेलमेट

टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई बाइक लोहे के डिवाइडर में टकराकर गिर गई। हेलमेट न पहनने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने गोपाल वाल्मीकि को मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर लगते ही परिवार में रामनवमी के पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। पत्नी पायल रोते-रोते बेसुध हो गई। उसको दो पुत्र व एक पुत्री हैं।

Posted By: Inextlive