Varanasi news. इलेक्शन को लेकर बनारस की पुलिस एक्टिव, कपसेठी में 600 पाबंद
वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कपसेठी व जंसा पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। चुनाव के मद्देनजर कपसेठी पुलिस ने अब तक जहां 600 से अधिक लोगों को दफा 107-16 के तहत पाबंद किया है वहीं 45 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। अब तक 180 असलहा जमा कराया गया है। थानाध्यक्ष कपसेठी राजीव कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में छह बूथ अति संवेदनशील हैं। जंसा पुलिस ने कुल 320 लोगों को पाबंद किया है। गुंडा एक्ट के तहत 16 और मिनी गुंडा एक्ट के तहत नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए अराजक तत्वों पर नजर बनाए हुए है.