Varanasi news. एक से पांच मई तक पूर्वांचल विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित
मल्हनी : गाजीपुर पीजी कालेज की आपत्ति के बाद वीर बहादुर ङ्क्षसह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 15 अप्रैल से आयोजित होने वाली एक से पांच मई तक की दोनों जिले के सभी कालेजों की स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थगित परीक्षाएं अब पहले ही 21 व 28 अप्रैल अवकाश के दिन संपन्न करा ली जाएंगी, शेष परीक्षा को पहले से निर्धारित समय सारिणी के तीन दिन बाद तक कराए जाने का निर्णय लिया गया है.
14 मई की तिथि निर्धारितपूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंध गाजीपुर व जौनपुर के 573 महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षा संपन्न कराने के लिए 15 अप्रैल से 14 मई की तिथि निर्धारित की है। समय-सारिणी जारी करने के दौरान ही परीक्षा विभाग ने समय-सारिणी पर सभी महाविद्यालयों से तथ्यों के साथ पांच अप्रैल तक आपत्ति भी मांगी थी। इस बीच गाजीपुर पीजी कालेज के प्राचार्य डा। राघवेंद्र पांडेय ने कुलपति प्रो। वंदना ङ्क्षसह से भेंटकर बताया कि पीजी कालेज गाजीपुर बड़ा सेंटर है.
कालेज किया अधिग्रहितजहां काफी विद्यार्थी परीक्षा देंगे। चुनाव के चलते कालेज में पैरामिलिट्री फोर्स का ठहराव होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कालेज को अधिग्रहित कर रखा है। ऐसे में परीक्षा के दौरान दिक्कत आएगी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक से पांच मई तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस तिथि पर होने वाली सभी परीक्षा को 21 व 28 अप्रैल रविवार अवकाश के दिन संपन्न कराया जाएगा, शेष तीन दिन की परीक्षा को अंतिम तिथि के बाद कराए जाने का निर्णय लिया गया है।