Varanasi news: वारणसी लोकसभा, आज आप ही 'सरकार
वाराणसी (ब्यूरो)। यज्ञ की व्याख्या नहीं की जा सकती। भगवान के लिए पूजा और यज्ञ हर दिन होता है। पर लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति देने का वक्त आज आ गया है। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज हम अपने वोटों की आहुति दें, ताकि देश निर्माण हो सके। अगर हम इस धर्म को नहीं समझे तो हमारा देश बेहतर नहीं बनेगा। लोकतंत्र में आम आदमी को मिला मताधिकार बहुत बड़ा हथियार है। इस हथियार के प्रयोग से हम अच्छे लोगों का चयन कर भारत के बेहतर भविष्य निर्माण में सहभागी बनेंगे। आज छुट्टी नहीं है। आज गर्मी और तेज धूप का बहाना न बनाएं। आज उत्साह के साथ घर से निकलें और लास्ट फेज के इस उत्सव में बंपर वोटिंग कर काशी को फस्र्ट क्लास बनाएं। जिला निर्वाचन के 70 परसेंट प्लस के टारगेट को आगे तक ले जाएं। बड़े-बुजुर्ग, नारी शक्ति, यूथ और फस्र्ट टाइम वोटर 13 लोकसभा सीटों पर वोटों की बारिश करें, ताकि आने वाले समय में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विकास का संगम देखने को मिले। 18वीं लोकसभा के लिए आप भले ही सरकार चुनेंगे, लेकिन चुने जाने वाले इन सरकारी नुमाइंदों के लिए आज आप ही 'सरकारÓ हैं
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 19.97 लाख वोटरवाराणसी संसदीय सीट की पांच विधानसभाओं में 19 लाख 97 हजार 577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वाराणसी के अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र चंदौली संसदीय क्षेत्र में आते हंै।
कैंट विधानसभा में 'नारी शक्तिÓ सर्वाधिक विधानसभा --------- टोटल -------- मेल ------- फीमेल------ अन्य ----- पोलिंग बूथ रोहनियां ---------- 4,18,492 ----- 2,29,398 ---- 1,89,067 ---- 27 ------ 397 वाराणसी उत्तरी ------ 4,39,685 ----- 2,38,698 ---- 2,00,944 ---- 43 ------ 404 वाराणसी दक्षिणी ----- 3,17,793 ------ 1,73,544 ---- 1,44,222 ---- 27 ----- 328 वाराणसी कैंट ------- 4,65,765 ------ 2,49,969 ---- 2,15,778 ---- 18 ----- 410 सेवापुरी ---------- 3,55,842 ------ 1,92,141 ----- 1,63,681 ---- 20 ---- 370 ------ 10,83,750 ---- 9,13,692 ---- 135 --- 1909 एक नजर में तैयारी मतदान केंद्र 1034 मतदेय स्थल 2654 जोन 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट 188 जोनल मजिस्ट्रेट 25 (नोट: आंकड़े वाराणसी जिले के हैं.) काम आएंगे वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रजिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कहा, एक जून को मतदान के समय ऐसे मतदाता जिनके पास अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र न हो, वह 12 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों/डाकघरों की ओर से जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआइ की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निर्गत कार्ड मतदेय स्थलों (पोङ्क्षलग बूथ) पर मतदाताओं की पहचान के लिए अनुमन्य होंगे.
वोटर हेल्पलाइन एप का करें यूजडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ की ओर से वितरित मतदाता सूचना पर्ची को पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। मतदाताओं को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए उपर्युक्त में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, प्रवासी निर्वाचकों को केवल उनके मूल पासपोर्ट के आधार पर ही पहचाना जाएगा। बताया कि मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने व पोङ्क्षलग बूथ जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के साथ वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर सकते हैं।
वोट एंड पोज लोकसभा इलेक्शन के लास्ट फेज के लिए आज वोटिंग है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट वोटर्स के लिए लेकर आया है वोट एंड पोज कॉन्टेस्ट। आपको मतदान के बाद वोटिंग इंक दिखाते हुए स्पेशल पोज में अपनी फोटो या वोटिंग सेल्फी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट (वाट्सएप नंबर 9424322370) से शेयर करनी है। बेहतरीन फोटोज को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में पब्लिश किया जाएगा। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी वोट करें और इस दिन को यादगार भी बनाएं, क्योंकि लोकतंत्र में हर एक वोट इम्पॉर्टेंट है।