Varanasi news: बनारस में शौक पूरा करने को करते थे चेन स्नेङ्क्षचग, एक अरेस्ट, दो फरार
वाराणसी (ब्यूरो)। कपसेठी थाना क्षेत्र के दौलतियां मोड़ पर बीते तीन जुलाई की दोपहर में बाइक सवार महिला के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार तीन बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने शनिवार की अल सुबह नहवानीपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
जैतपुरा थाना क्षेत्र के डीगिया निवासी कौशल गुप्ता बीते तीन जुलाई को पत्नी ज्योति गुप्ता संग बाइक से भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवां बाजार जा रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उक्त घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के गले से सोने की चेन नोचकर फरार हो गए थे। पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपितों की तलाश में लग गई थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की तीनों बदमाश शनिवार की भोर में शिवदासपुर मोड़ पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए उक्त स्थान से भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के भीमसेनपुर निवासी उदल ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी भदोही के कोतवाली अंतर्गत मकनपुर मोंढ़ निवासी शिवम सरोज व भदोही के सुरियावां के मनापुर निवासी देव पांडेय भागने में सफल रहे।
पूछताछ में कबूला जुर्म पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शौक पूरा करने के लिए तीनों चेन स्नेङ्क्षचग करते थे। तीन जुलाई को हम तीनों लोग वाराणसी दर्शन करने गए थे। वहां से जब वापस सुरियावां जा रहे थे तो बाइक पर आगे से यह दंपती दिखाई दिए। बाइक सवार महिला के गले में सोने की चेन दिखाई दी तो हम लोगों ने घटना को अंजाम दे दिया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से 2850 रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद हुआ है। उसने बताया कि लूटी गई चेन को बेच दिया है। इसके बाद पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया और अन्य दोनों आरोपितों की तलाश में जुट गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनय प्रजापति, अनिकेत श्रीवास्तव, आशीष कुमार व कांस्टेबल अरङ्क्षवद प्रजापति शामिल रहे।