Varanasi news. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद आज घोषित करेगा बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट हेडिंग: इंतजार खत्म, आज 2 बजे आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के इंतजार की घडिय़ां खत्म होने वाली हैं। बोर्ड शनिवार को रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आचार संहिता लागू होने के चलते इस बार बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से ही रिजल्ट जारी किया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को लेटर जारी करके यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया है कि शनिवार को दोपहर दो बजे रिजल्ट यूपी बोर्ड की साइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ और एनआईसी की वेबसाइट ह्वश्चह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध हो जायेगा। छात्र अपने रोल नंबर से इसे देख सकेंगे और रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।
नौ मार्च को समाप्त हुई थी परीक्षाएंबोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा इस साल 22 फरवरी को शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाएं कुल 12 वर्किंग डेज में पूरी कराने का टारगेट लिया था। इस बार आगरा के एक केन्द्र से पर्चा लीक होने की सूचना को छोड़ दिया जाय तो कुछ भी बड़ा नहीं हुआ था। इसके चलते बोर्ड को फिर से परीक्षा कराने की नौबत किसी भी पेपर में नहीं आयी और परीक्षा का नौ मार्च को समापन हो गया। आगरा के अतर सिंह इंटर कालेज रोझौली केंद्र से परीक्षा शुरू होने के 1.11 घंटे बाद प्रश्नपत्र को वाट्सएप ग्रुप पर भेजकर शुचिता प्रभावित करने का प्रयास किया गया था। इसके मुख्य आरोपित विनय चौधरी सहित सभी आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही उस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने का निर्णय भी ले लिया गया।
17 फरवरी से शुरू हुई थी कापियों की चेकिंगयूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कापियों का मूल्यांकन 16 फरवरी से शुरू हुआ था। बोर्ड ने परीक्षा की सभी कापियों की चेकिंग का काम 31 मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा था। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए कापी चेकिंग की मॉनिटरिंग का नतीजा यह हुआ कि इस लेवल पर किसी भी प्रकार की सेटिंग काम नहीं आयी। इसका दूसरा फायदा यह हुआ कि बोर्ड ने निर्धारित समय सीमा से करीब चौबीस घंटे पहले ही सभी कापियों की चेकिंग का काम पूरा करा लिया। वह भी तब जबकि बीच में होली का पर्व होने के चलते तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया था। बीच में वाराणसी के टीचर की हत्या के बाद कुछ सेंटर पर टीचर्स ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी किया लेकिन इसका बड़ा इंपैक्ट कापियों की चेकिंग पर नहीं आया।
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया जायेगा। सभी छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद और एनआईसी की वेबसाइट पर दोपहर दो बजे के बाद इसे देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करनी होगी। अवध किशोर सिंह, डीआईओएस वाराणसी बाक्स जल्द आ सकता है सीबीएसई व आईसीएसई का रिजल्टबता दें, इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा के लिए यूपी में मेजरली तीन बोर्ड काम करते हैं। छात्रों की सबसे बड़ी संख्या यूपी बोर्ड के पास होती है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के लास्ट वीक में शुरू हो गयी थीं। बोर्ड ने बिना किसी बाधा के बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च को सम्पन्न करा ली थीं। दूसरे नंबर पर सीबीएसई आता है। तीसरे नंबर पर सीआईएससीई आता है। इन दोनों बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी 4 अप्रैल को समाप्त हो चुकी हैं। इन दोनो बोर्ड ने कापियों की चेकिंग पर पैरलल काम शुरू करा दिया था यानी परीक्षा का सेंटर अलग था और कापी चेकिंग का सेंटर अलग। दोनों काम में अलग अलग टीचर्स की ड्यूटी लगायी गयी थी। इसके चलते इन दोनों बोर्डों की कापियों की चेकिंग का काम भी सुपरफास्ट स्पीड में आगे बढ़ा है। इसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि इस मंथ के इंड या फिर अधिकतम मई के सेकंड वीक तक ये दोनो बोर्ड भी अपनी परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट घोषित कर देंगे।
फैक्ट एंड फीगर 52,157 छात्र रजिस्टर्ड थे वाराणसी से 10वीं में 46,729 छात्र रजिस्टर्ड थे वाराणसी से 12वीं में 129 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ और एनआईसी की वेबसाइट ह्वश्चह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर देखें रिजल्ट