यूपी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 7100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें बीएससी कृषि की 164 सीटों के लिए 1570 अभ्यर्थी शामिल है

वाराणसी (ब्यूरो)। यूपी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 7100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें बीएससी (कृषि) की 164 सीटों के लिए 1570 अभ्यर्थी शामिल है। इसके अलावा बीए में 1100, बीकाम में 900, बीएससी (जीव विज्ञान) में 900 तथा बीएससी (मैथ) में 850 आवेदन आए। इसी प्रकार स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 11 आवेदन आए हैं। प्राचार्य प्रो। धर्मेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा आठ जुलाई से 12 जुलाई तक दो पालियों में होगी।

बढ़ी तिथि, अब दस जुलाई तक आवेदन का मौका

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अब तक करीब 8500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्राचार्य प्रो। रजनीश कुंवर न बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि दस जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। उधर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के आवेदन करने की अंतिम तिथि दस जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित किया गया था।

Posted By: Inextlive