सुसुवाही का 32 वर्षीय युवक और एक बिहार का 40 वर्षीय युवक शामिल है. इसके साथ सरकारी आंकड़ों में डेंगू पीडि़तों की संख्या 40 तक पहुंच गई है. डेंगू का पहला केस जुलाई में मिला था. उनके इलाज के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल मंडलीय चिकित्सालय एलबीएस हास्पिटल रामनगर समेत गांव से शहर तक सीएचसी में बेड आरक्षित किए गए हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। जिले में शनिवार को डेंगू के दो नए केस सामने आए। इसमें सुसुवाही का 32 वर्षीय युवक और एक बिहार का 40 वर्षीय युवक शामिल है। इसके साथ सरकारी आंकड़ों में डेंगू पीडि़तों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। डेंगू का पहला केस जुलाई में मिला था। उनके इलाज के लिए पं। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल, मंडलीय चिकित्सालय, एलबीएस हास्पिटल रामनगर समेत गांव से शहर तक सीएचसी में बेड आरक्षित किए गए हैं। प्लेटलेट के लिए ब्लड बैंकों को अलर्ट किया गया है। मंडलीय अस्पताल में एसडीपी के फोरेसिस मशीन सक्रिय की जा चुकी है।

अब डेंगू के केस बढऩे के साथ हाट स्पाट एरिया में घर-बाहर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा और फाङ्क्षगग कराई जा रही है। संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रेह हैं ताकि दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। नोडल अधिकारी डा। एसएस कनौजिया ने बताया कि लोगों को घर-बाहर जलजमाव न होने देने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive