सड़क पर अवैध तरीके से वाहन पार्किंग कर जाम लगाने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार के सख्ती से कार्रवाई की. परिवहन निगम की 10 बसों का चालान करने के साथ दो प्राइवेट बसों को सीज कर दिया. 20 चार पहिया वाहनों के क्रेन से खींच कर पुलिस लाइन ले गए और 15 चार और दो पहिया वाहनों में व्हील क्लैंप लगाया.

वाराणसी (ब्यूरो)। सड़क पर अवैध तरीके से वाहन पार्किंग कर जाम लगाने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार के सख्ती से कार्रवाई की। परिवहन निगम की 10 बसों का चालान करने के साथ दो प्राइवेट बसों को सीज कर दिया। 20 चार पहिया वाहनों के क्रेन से खींच कर पुलिस लाइन ले गए और 15 चार और दो पहिया वाहनों में व्हील क्लैंप लगाया। लंका पुलिस ने 32 ई-रिक्शा सीज करने के साथ 43 दो पहिया वाहनों का चालान किया। इसके अलावा लंका चौराहे से नरिया तिराहे, ट्रामा सेंटर और संत रविदास गेट तक अतिक्रमण हटाने के साथ कई को चेतावनी दी।

शहर को जाम से मुक्त कराने को ल़ेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है। एडीसीपी सुबह रोडवेज बस स्टैंड से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक निरीक्षण में पाया कि परिवहन निगम की बसें सड़क पर वाहन पार्किंग कर रही हैं। उन्होंने सड़क पर पार्क करने वाले 10 बसों का चालान करवाने के साथ परिवहन निगम के अधिकारी को व्यवस्था में सहयोग करने को कहा, अन्यथा चालान करने के साथ बसों को सीज किया जाएगा। इस दौरान दो डग्गामार बसें सीज कर करवा दिया। यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी ने नदेसर, कचहरी और सेंट्रल जेल रोड पर सड़क पर पार्किंग करने पर क्रेन से खींचवाकर पुलिस लाइन ले गए। चौकाघाट, अंधरापुल और लहुराबीर से भी चार पहिया वाहनों को क्रेन से खींचकर पुलिस लाइन ले गए। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि 32 ई-रिक्शा सीज करने के साथ 43 दो पहिया वाहनों का चालान किया। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है। दोबारा मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive