Varanasi news: कैथी टोल प्लाजा के पास दो बसें सीज और तीन का चालान
वाराणसी : वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर डग्गामार बसों के चलने की शिकायत पर शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने कैथी टोल प्लाजा के पास चेङ्क्षकग करने के साथ दो बसों को सीज कर तीन का चालन किया। वहीं, एक बस में श्रद्धालु होने और उनके अनुरोध पर परिवहन अधिकारी ने चालान करने के साथ चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। दोनों बसों को परिवहन निगम के डिपो में सीज किया गया। ये कार्रवाई परिवहन आयुक्त सीबी ङ्क्षसह के निर्देश पर हुई।
परिवहन मंत्री दयाशंकर ङ्क्षसह के निर्देश पर परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ के नेतृत्व में डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। आरटीओ (प्रवर्तन) मनोज वर्मा ने बनारस के एआरटीओ श्यामलाल व यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश ङ्क्षसह, चंदौली के एआरटीओ सर्वेश गौतम और गाजीपुर के एआरटीओ सौम्या पांडेय के साथ कैथी टोल प्लाजा पर पहुंचे। चेङ्क्षकग में मध्यप्रदेश की एक बस 53 सीटों में पंजीकृत थी लेकिन उसने मानक के विपरीत सीट लगाया गया था। श्रद्धालुओं को परेशानी को देखते हुए चालान कर छोड़ दिया गया। गाजीपुर रोड पर चलने वाली दो बसों में एक का नौ माह और दूसरे का छह माक टैक्स बकाया था। दोनों पर करीब 1.60 लाख रुपये टैक्स है। तीन बसों का परमिट शर्तों का उल्लंघन करने में चालान किया गया।