Varanasi news: स्कूल-कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों का पढ़ाया पाठ, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों के प्रति स्टूडेंट्स को जागरूक किया। साथ ही सड़कों पर नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान 10 से अधिक स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़कों पर मॉडिफाइड (प्रवर्तन) साइलेंसर लगाकर चलने वाली बुलेट व बाइक का चालान किया गया। 200 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का चालान किया और लगभग 20 वाहन सीज किए गए।
ओवर स्पीडिंग से 77 फीसदी हादसेसेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) भीमसेन सिंह ने कहा कि हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट नहीं पहनने, रॉन्ग साइड चलने और ओवर स्पीड में वाहनों का चालान किया जाएगा। सड़क और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ओवर स्पीडिंग से 77 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। प्रदेश में जितने लोगों की मौत कोरोना के दौरान नहीं हुई उससे अधिक एक साल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हुई है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। 20 से अधिक स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना की गई। इसके माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को भविष्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया व यातायात से सम्बन्धित सांकेतिक चिन्हों से परिचित भी कराया गया।
वितरित किया हेलमेट समापन समारोह में आरटीओ शिखर ओझा, मनोज कुमार वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अंजनी कुमार राय, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात), सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रशासन), श्याम लाल एआरटीओ (प्रवर्तन) की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा में अव्वल कार्य करने वाले डॉ। राजेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। विभागीय अधिकारियों व प्रिंसिपल ने हेल्मेट वितरण भी किया।