वाह्य डायवर्जन में चंदौली सोनभद्र व मीरजापुर का ट्रैफिक वाराणसी शहर के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित राजातालाब ङ्क्षरग रोड के रास्ते गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर की तरफ आवाजाही करेगी. प्रयागराज के रास्ते गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर जाने वाले वाहनों की वाराणसी नगर के बजाय एनएच दो के रास्ते राजातालाब ङ्क्षरग रोड के रास्ते आवाजाही होगी. भदोही के रास्ते गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर का ट्रैफिक वाराणसी नगर क्षेत्र के बजाय परमपुर ङ्क्षरग रोड के रास्ते आवाजाही करेगा. इसी तरह गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक वाराणसी नगर के बजाय हरहुआ राजातालाब से नेशनल हाईवे दो के रास्ते चलेगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। सावन माह के ²ष्टिगत (21 जुलाई से 20 अगस्त तक) के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने लोगों की सुगमता, सुविधा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। वाह्य डायवर्जन में चंदौली, सोनभद्र व मीरजापुर का ट्रैफिक वाराणसी शहर के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित राजातालाब, ङ्क्षरग रोड के रास्ते गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवाजाही करेगी। प्रयागराज के रास्ते गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर जाने वाले वाहनों की वाराणसी नगर के बजाय एनएच दो के रास्ते राजातालाब, ङ्क्षरग रोड के रास्ते आवाजाही होगी। भदोही के रास्ते गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर का ट्रैफिक वाराणसी नगर क्षेत्र के बजाय परमपुर ङ्क्षरग रोड के रास्ते आवाजाही करेगा। इसी तरह गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ जौनपुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक वाराणसी नगर के बजाय हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाईवे दो के रास्ते चलेगा।

----------

अंत: जनपदीय डायवर्जन प्लान

किन्हीं परिस्थितियों में बड़े वाहन जिले की सीमा में प्रवेश कर गए तो चंदवक और चोलापुर के मध्य मिले वाहनों को जिन्हें जौनपुर, लखनऊ, प्रयागराज की ओर जाना है। उन्हें चंदवक चौराहे की तरफ मोड़कर गोसाईंपुर, मोहांव चौराहे से डायवर्ट कर बाबतपुर वाया जौनपुर भेजा जाएगा। इसी तरह गाजीपुर से कुछ वाहन जो वाराणसी की ओर पहुंच आएंगे जिन्हें जौनपुर, लखनऊ, प्रयागराज जाना है को थाना चौबेपुर स्थित चौराहा से मुनारी की तरफ डायवर्ट कर कटहलगंज, मोहांव चौराहा से दाईं तरफ मोड़ चोलापुर, चंदवक खुझ्झी मोड़ के रास्ते जौनपुर, लखनऊ प्रयागराज भेजा जाएगा। टेंगरा मोड़ चंदौली में मिले वाहनों को, जिन्हें प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है, उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट कर नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी के रास्ते भेजा जाएगा। जनपद जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद भी बाबतपुर (वाराणसी) पहुंचने वाले वाहनों को बाबतपुर से ही डायवर्ट कर पलहीपट्टी गोसाईपुर होते हुए मोहांव, चंदवक, औडि़हार होकर गंतव्य को जाएंगे।

--------------------------

प्रत्येक शनिवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक नो व्हीकल जोन

-मैदागिन से गोदौलिया सोनारपुरा चौराहे तक।

-गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहा तक।

-ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा के रास्ते गोदौलिया तक।

-भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा तक।

------------------

श्रद्धालुओं को इन मार्गों से ले जाएंगे आटो और ई-रिक्शा

-मार्ग एक : गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट लकड़ी मंडी, संपूर्णानंद चौराहा होते लहुराबीर कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज के रास्ते आवाजाही करेंगे।

-मार्ग दो : लहुराबीर से जयङ्क्षसह चौराहा के रास्ते मलदहिया चौराहा, साजन तिराहा, सिगरा, महमूरगंज होते मंडुवाडीह चौराहा के रास्ते भिखारीपुर, सुंदरपुर के रास्ते मालवीय चौराहा से लंका तक।

-मार्ग तीन : लंका के रास्ते नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा होते बरेका, मंडुवाडीह्र, लहरतारा से कैंट रेलवे स्टेशन तक।

- मार्ग चार : लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा, बीएलडब्लयू से चांदपुर तक।

-मार्ग पांच : आंध्रापुल से नदेसर, ङ्क्षमट हाउस तिराहा, अंबेडकर चौराहा, जेपी मेहता तिराहा, दैत्रावीर से भोजूवीर, गिलट बाजार तक।

मार्ग छह : चौकाघाट से ताड़ीखाना, मकबूल आलम रोड, खजुरी तिराहा से दाहिने पांडेयपुर तक।

-------------------------

आाटो, ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा प्रतिबंधित क्षेत्र

-बेनिया से मुर्गा गली मोड़, लगड़ा हाफिज, रामापुरा से गौलिया तक

-गुरुबाग तिराहा से लक्सा, रामापुरा, गादौलिया तक।

-मैदागिन से गौदौलिया तक।

-पियरी चौकी से बेनिया तिराहा।

-ब्राडवे से सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया।

-सुजाबाद से भदऊचुंगी, विशेश्वरगंज, मैदागिन तक।

-लंका से सामने घाट।

यहां की गई पार्किंग व्यवस्था

-रोहनिया में भाष्कर पोखरा, रोहनिया में जगतपुर इंटर कालेज, लक्सा में मजदा टाकीज, आदमपुर में काशी रेलवे स्टेशन पार्किंग, आदमपुर में भदुऊ चुंगी के दाहिने तरह रेलवे मैदान में, कोतवाली में टाउन हाल पार्किंग मैदागिन, कोतवाली में हरिश्चंद्र डिग्री कालेज मैदागिन, चेतगंज में क्वींस इंटर कालेज मैदान लहुराबीर, सिगरा में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर, लंका में बाबा कीनाराम आश्रम के सामने सड़क के दोनों ओर पार्किंग।

Posted By: Inextlive