बिजली चोरी नहीं रोक पाने के मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दो जेई व एक टीजी-2 कर्मचारी को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दशाश्वमेध मारवाड़ी अस्पताल के पीछे सरस्वती फाटक टेढ़ी नीम आदि क्षेत्रों में खूब बिजली चोरी हो रही थी.

वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली चोरी नहीं रोक पाने के मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दो जेई व एक टीजी-2 कर्मचारी को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दशाश्वमेध, मारवाड़ी अस्पताल के पीछे सरस्वती फाटक, टेढ़ी नीम आदि क्षेत्रों में खूब बिजली चोरी हो रही थी। तीन दशक से यहां जमे कर्मचारी की शह पर यह खेल चल रहा था। हालांकि पूर्वांचल डिस्काम ने अब जाकर कार्रवाई की है।

साकेत नगर क्षेत्र में सूर्या ब्वायज हास्टल में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई थी। हालांकि इसके अलावा भी कई घरों व संस्थानों में अभी भी बिजली चोरी हो रही है। खैर, इस मामले में नरिया के जेई रवि कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा गोदौलिया क्षेत्र के जेई गुप्तेश्वर राय व यहां के टीजी-2 कर्मचारी तपन चटर्जी को भी निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों इनके कालिका गली स्थित गोल्डेन लाज में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। बताया जा रहा है यहां पर कुछ कर्मचारी लगभग 30 से साल अधिक से समय से तैनात रहा। सूत्रों का कहना है कि अगर कोई टीम जांच करने पहुंचती थी तो जो लोग बिजली चोरी करते थे उनको पहले ही पता चल जाता था। कई बार तो टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ता था। कुल मिलाकर इन क्षेत्रों में मिलीभगत से ही बिजली चोरी हो रही थी। हर चोरी लगभग 10 किलोवाट से ऊपर की ही है। लगभग चार साल पहले रश्मि होटल में लगभग 40 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई थी।

Posted By: Inextlive