जिले में शुक्रवार को दो पुरुष और एक महिला के एलाइजा जांच में डेंगू पीडि़त होने की पुष्टि हुई. इसके साथ कुल डेंगू पीडि़तों की संख्या 45 पर पहुंच गई है


वाराणसी : जिले में शुक्रवार को दो पुरुष और एक महिला के एलाइजा जांच में डेंगू पीडि़त होने की पुष्टि हुईइसके साथ कुल डेंगू पीडि़तों की संख्या 45 पर पहुंच गई हैपीडि़तों में सिद्धगिरी बाग निवासी 28 वर्षीय युवक, सारंगनाथ का 21 वर्षीय युवक और मंड़ुवाडीह में 19 वर्षीय युवती शामिल हैतीनों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. मलेरिया विभाग हाट स्पाट एरिया में एंटी लार्वा का छिड़काव और फाङ्क्षगग का कार्य शुरू कर दी हैसाथ ही संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैंनोडल अधिकारी डाएसएस कन्नौजिया ने बताया कि तीन केस मिलने के बाद टीम ने 567 घरों में सर्वे कियाइसमें आठ घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए हैंसाथ ही आठ घरों में नोटिस चस्पा किया गया हैअब अगर दोबारा लार्वा मिलता है तो कार्रवाई की जाएगीहाट स्पाट में मिले लार्वा को छिड़काव कर नष्ट किया गया, जिससे फैलाव को रोका गया

Posted By: Inextlive