Varanasi news: आटो चोर के संदेह में युवक जान लेने वाले तीन गिरफ्तार
वाराणसी: आटो चोर के संदेह में युवक की हत्या करने के तीन आरोपितों को जैतपुरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान कमलगढ़हा निवासी सऊद कुरैशी, आकिब जावेद व बिहार के भागलपुर निवासी गुलशार को सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद किया।
पकड़े गए आरोपितों के बारे में डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि बीते मंगलवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के घसियारी टोला निवासी ने बीते मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया था उसका भाई मोहम्मद शाहिद (32 वर्ष) सोमवार को मजदूरी करके लौट रहा था। जैतपुरा थाना क्षेत्र के मनहर में कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और आटो में लादकर ले गए हैं। इस मामले की जांच कर रहे जैतपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्न ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो उसमें मोहम्मद शाहिद की पिटाई करने वालों की पहचान हो गई। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि हत्यारोपित सिटी स्टेशन अलईपुरा के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने घेरेबंदी करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मोहम्मद शाहिद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। सोमवार की भोर में चार बजे वह घर के बाहर खड़े सऊद कुरैशी के आटो के ईर्द-गिर्द घूम रहा था। उन्हें शंका हुई कि वह आटो चोरी करना चाहता है। इस पर सऊद कुरैशी व आकिब जावेद ने पकड़कर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान पास में ही बोङ्क्षरग का काम कर रहा भागलपुर का गुलशार भी वहां आ गया उसने भी डंडे से पिटाई की। मोहम्मद शाहिद की पिटाई करने पर सभी वहां से चले गए लेकिन गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर पड़ा रहा। सुबह आठ बजे वापस आए तो तब भी जमीन पर ही पड़ा नजर आया लेकिन उसकी सांसे चल रही थी। पिटाई करने वालों ने उसे पानी पिलाया और पास में ही रहने वाले चिकित्सक के पास ले गए। उसने बताया कि मोहम्मद शाहिद की हालत गंभीर है और मामला पुलिस का होने की वजह से उसने इलाज नहीं किया। इससे घबराकर तीनों आरोपित सऊद के आटो से ही शाहिद को लादकर मुगलसराय के अलीनगर ले गए और सड़क किनारे फेंककर भाग गए। बाद में उसकी लाश पुलिस को मिली थी।