Varanasi news: चोर उड़ा रहे गाढ़ी कमाई, घर को दें स्मार्ट सिक्योरिटी, पिछले एक सप्ताह में 10 घरों के टूटे ताले
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। मंडुवाडीह एरिया के शिवदासपुर में तीन दिन के भीतर तीन दुकान व एक घर से चोरी हो गई। शिवपुर थाना अंतर्गत परमानंदपुर के बालाजीपुरम कॉलोनी निवासी प्रधानाध्यापक प्रियव्रत ङ्क्षसह के बंद मकान से चोर 25 हजार की नकदी और सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए। 12 जून की रात सारनाथ एरिया के घुरहूपुर इलाका स्थित डीहबाबा मंदिर में रखे दानपेटी में से करीब 50 हजार रुपए चोरों ने पार कर दिए। चोरी की इन घटनाओं को बताने का उद्देश्य आपको अलर्ट करना है, क्योंकि पुलिस तो अपना काम कर रही है। पुलिस अफसरों, होम एक्सपर्ट और आर्किटेक्ट के अनुसार घर को स्मार्ट सिक्योरिटी देकर चोरी की घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है और गाढ़ी कमाई बचाई जा सकती है।
सिक्योरिटी अलॉर्म लगाएंघर के बाहर एक अलार्म लगाएं, जो किसी के घर में जबर्दस्ती घुसने पर बजने लगे और आप चोर या अन्य किसी संदिग्ध व्यक्ति से खुद को सुरक्षित रख सकें। सामने का दरवाजा तोड़कर ही अक्सर चोर भीतर घुसते हैं, इसलिए चोरी से बचने के लिए वहां सिक्योरिटी अलार्म लगाएं।
सीसीटीवी कैमरेसीसीटीवी कैमरा घर को सुरक्षित रखने का बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप घर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं। यहां मुख्य स्थान से अभिप्राय उस स्थान से है जहां से घर के अंदर जाने के लिए किसी को भी गुजरना पड़ेगा।
पर्सनल पैनिक बटन लगवाएं अगर आप अकेले रहते हैं तो पर्सनल पैनिक बटन लगवा सकते हैं। यह छोटा-सा यंत्र होता है, जिसे हमेशा अपने पास रखा जा सकता है। मुसीबत पर उसका बटन दबाने से उसमें जिस भी व्यक्ति का नाम व नंबर आपने फीड किया है, वह अलर्ट हो जाएगा। डेथ बोल्ट लगवाएं आगे और पीछे के दोनों दरवाजों पर सिक्योरिटी लॉक लगाने की जगह डेथ बोल्ट लगवाएं। ये तालों की अपेक्षा ज्यादा मजबूत होते हैं और इन्हें आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है। दरवाजे पर पीप होल अवश्य लगवाएं, ताकि उससे देख सकें कि बाहर कौन है। यह पीप होल 180 डिग्री फिश आई लेंस वाला हो। कारगर हैं ये भी उपाय - जितने दिन के लिए बाहर जाना है। उतने दिन के लिए अखबार बंद करा दें. - बाहर जाते समय ताला हमेशा भीतर की तरफ से लगाएं और हो सके तो इंटर लॉकिंग का इस्तेमाल करें.- कीमती सामान व ज्वेलरी घर में न रखकर बैंक के लॉकर में रखें.
- एक ऐसे कमरे की बत्ती जरूर जला दें, जिससे घर के बाहर रोशनी दिखाई दे. - काम वाली को अपने बाहर जाने की योजना के बारे में न बताएं. - नौकर, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों का पुलिस से सत्यापन जरूर कराएं. ---------- मकान बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान आर्किटेक्ट आदित्य सिंह ने बताया, सीसीटीवी कैमरा आजकल सबसे जरूरी हो गया है। इसके लिए मकान बनाते समय ही तार की सेटिंग करा लें, ताकि बाद में परेशानी न हो। अपने घर के चारों ओर कांटेदार या टेढ़े-मेढ़े तारों का इस्तेमाल कर सकते हैैं। अब घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मॉडर्न सीएनसी लेजर कटिंग जाली भी लगाई जा रही है। माडर्न घर बनाने के चक्कर में लोग शीशे की खिड़कियां बना रहे हैैं और ग्रिल न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैैं। इसलिए स्टील की ग्रिल लगाएं। सुरक्षा के लिए 9 फीट से ऊंची बाउंड्री वाल बनाएं। बाहर के हिस्से व आंगन में लाइट जरूर लगवाएं. ----------- पिन कोड लॉक जरूरी: अनुजमिनी कैमरा : बिल्डर अनुज डिडवानिया ने बताया, घर का इंटीनियर करते समय मेन गेट पर मिनी कैमरा लगाया जाता है। जब कोई व्यक्ति गेट पर आता है तो उसका फोटो कैप्चर कर लेता है और ओनर के फोन पर फोटो भेज देता है.
आटोमेटिक लॉक : अगर कोई व्यक्ति गेट पर आता है तो फोन से हमें पता चल जाता है कि कौन आया है। बड़ी बात यह है कि हम फोन से ही गेट का लॉक खोल सकते हैैं. पिन कोड लॉक : गेट पर यह लॉक लगा होता है तो चाबी की जरूरत नहीं पड़ती है। जो पिन सेट किया गया होता है उसी से लॉक खुलता है। खाली घर की पुलिस को दें सूचना पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हर तरह से तैयार है। अगर कोई घर अकेला छोड़कर बाहर जा रहा है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जा सकती है। पुलिस गश्त के दौरान मकान का ख्याल रखेगी. - सरवणन टी., एडीसीपी, वरुणा जोन हाल में हुईं चोरी की घटनाएं 11 जून : तीन घरों से मोबाइल चोरी भेलूपुर थाना अंतर्गत चोरों ने तीन घरों से मोबाइल नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए। इस मामले में बजरडीहा निवासी मनोज कुमार ने भेलूपुर थाना मुकदमा दर्ज कराया है। 9 जून : कैमरे का डीवीआर भी ले गएलालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर निवासी विनय त्रिपाठी के घर को चोरों ने खंगाल दिया। चोरों के हाथ 50 हजार की नकदी, लाखों के जेवरात ले गए। चोर भागने से पूर्व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बाक्स भी साथ ले गए।
8 जून : एसी चलाकर सोते रहे मिर्जामुराद के रखौना गांव में शुक्रवार रात सेवानिवृत्त बैंककर्मी उमाशंकर उर्फ बेचन पाठक के मकान को निशाना बनाकर चोर 22 हजार रुपये की नकदी और ढाई लाख के जेवरात समेट ले गए। परिवार के लोग दो कमरों में एसी चलाकर सोते रहे और चोर अपना काम कर गए।