Varanasi news: होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आग से मची अफरा-तफरी, होटल में धुआं फैलने से आग बुझाने में हुई भारी परेशानी
वाराणसी : होटल ङ्क्षहदुस्तान इंटरनेशनल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। उसमें मौजूद लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। पूरे होटल में धुआं भर गया था जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद ङ्क्षसह राजपूत के साथ पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने साहस दिखाते हुए वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग बुझाने में अग्निशमन कर्मी राकेश को चोटिल हो गए।मलदहिया स्थित तारांकित होटल ङ्क्षहदुस्तान इंटरनेशनल के पांचवें तल पर शुक्रवार की शाम छह बजे कमरा नंबर 512 में आग लग गई। कमरे से निकलते धुएं व लपटे देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगने। होटल के कर्मचारियों की सूचना फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों व हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मौके पर पहुंचा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद ङ्क्षसह राजपूत के साथ अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। अग्निशमन दल शनिवार को होटल में पहुंचकर गहनता से जांच करेगा।
धुएं से बढ़ी मुश्किलआग लगने से पूरे होटल में धुआं फैल गया था। बिजली बंद होने से अंधेरा भी जिसकी वजह से अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने और वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। आग बुझाने के लिए दो-दो की संख्या में अग्निशमन बारी-बारी से कमरे तक रेंगते जाते और आग बुझाते रहे। धुआं निकालने के लिए 12 खिड़कियों के शीशे तोड़े गए। इसके बाद फायर एग्जास्टर लगाकर धुएं के बाहर निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ स्टेशन अफसर इंद्रजीत वर्मा, फायर मैन राहुल मिश्रा, राकेश यादव, फायर सर्विस चालक प्रबल कुमार लगातार आग से जूझते रहे।