Varanasi news: सिंगल यूज प्लास्टिक के हैं कई विकल्प, नगर निगम ने प्लास्टिक की जगह तैयार करवाए हैं झोले
वाराणसी (ब्यूरो)। पॉलीथिन का यूज कर रहे हैं तो इससे बीमारी भी फैलती है। अगर बीमारी से बचना चाहते हैं तो मार्केट में पॉलीथिन के ढेरों विकल्प मौजूद है जिसे अपनाकर अपना और अपने फैमिली को सेफ कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा घाट किनारे और उस पार जितने भी कपड़े फेंके रहते हैं, उसे इक_ा कर झोला बनाकर लोगों में वितरित किया जा रहा है। लेकिन, यह झोला हर किसी तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहा है। प्लास्टिक के प्रोडक्ट को मार्केट में आने से विभाग के अफसर नहीं रोक पा रहे हैं, लेकिन हम अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर प्लास्टिक के प्रोडक्ट को चलन से बाहर तो कर ही सकते हैं। इसके लिए आम पब्लिक को बस बैन प्रोडक्ट की जगह उसके विकल्प प्रोडक्ट को चलन में लाना होगा, जिसे आप आसानी से चुनकर आने वाली बीमारी को टाला जा सकता है।
इस पर पाबंदी
विकल्प-इसकी जगह अब बांस की छोटी चम्मच, स्टील की चम्मचगवर्नमेंट ने प्लास्टिक के साथ ईयर बर्ड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम, स्टिक, सजावट के लिए पॉलीस्टाइलिन थर्माकोल प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, बोतल समेत 19 प्रकार के प्रोडक्ट को गवर्नमेंट ने बैन कर रखा है।
अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करके बन सकते है मददगारबायोडिस्पोजल, कचरा बैग खरीद सकते है। 15 लीटर वाली कचरे की थैली 8 रुपये प्रति पीस से शुरू होती है। हालांकि इसमे लंबे समय तक गीला कचरा नहीं रख सकते हैं।
जब भी कचरा फेंकने के लिए थैली खरीदे तो उसकी भी मोटाई चेक कर ले। जिससे इस शैली को बार-बार इस्तेमाल में लाया जा सके, या स्टील के डस्टबिन का यूज करें। बारिश में चिप्स के पैकेट से मोबाइल के फोन को बचाने के लिए यूज कर सकते है। घर के कचरे को खुद गीला और सूखा अलग-अलग करके रखें। इससे इसे यूज में लाने में आसानी होगी। इन वस्तुओं पर पाबंदी 1- प्लास्टिक के ईयर बडस विकल्प लकड़ी की स्टिक से बने ईयरबडर्स बाजार में मिलते है। 2- गुब्बारों में लगनेवाली प्लास्टिक की डंडियां विकल्प बांस से बनी डंडी या झाडू में लगने वाली मोटी तीलियां 3- सजावट में इस्तेमाल होने वाला थर्माकोल विकल्प - सामान की पैकिंग के लिए थर्माकोल इस्तेमाल कर सकते है लेकिन समारोह, शादियों आदि में कटआउट आदि के रूप में नहीं। 4-प्लास्टिक के झंडे विकल्प- कपड़े से बने झंडे या पेपर के झंडे, बांस या लकड़ी की डंडी 5- आइसक्रीम की छोटी चम्मच6-कैंडी स्टिक्स विकल्प- लॉली पॉप में लगने वाली ये स्टिक लकड़ी से भी बनती है। 7-प्लास्टिक के कप विकल्प- स्टील के कप, कुल्हड़, पेपर के कप कोटिंग वाले 8- प्लास्टिक के गिलास विकल्प- स्टील के गिलास, कुल्हड़, पेपर गिलास कोटिंग वाले 9-प्लास्टिक के चम्मच विकल्प- स्टील के चम्मच, बांस के चम्मच, गन्ने की भूसी या पराली से बने चम्मच 10-प्लास्टिक के कांटे विकल्प- स्टील के कांटे, लकड़ी या बांस के कांटे, गन्ने की भूसी या पराली से बने कांटे 11- सिगरेट के पैकेट पर लगी प्लास्टिक विकल्प- अगर गत्ते की सिगरेट की डिब्बी को पैक करना ही है तो पेपर का इस्तेमाल हो सकता है। ये भी है बैन बैन - प्लास्टिक ट्रे विकल्प- लकड़ी, मिट्टी स्टील की ट्रेन यूज कर सकते है। बैन - प्लास्टिक या पीवीसी के बैनर विकल्प- कपड़ा, पेपर या इको फ्रेंडली बैनर यूज किया जा सकता है। बैन- शादी के कार्ड पर यूज होने वाली स्लास्टिक की सीट विकल्प - अगर कवर करना है तो पेपर या कपड़े से किया जा सकता है।
सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन करने की बात तो होती है लेकिन इसके विकल्प के रूप में कुछ भी नहीं बताया जाता है। अगर विकल्प भी अभियान चलाकर बताया जाए तो लोग पॉलीथिन को नहीं खरीदेंगे।
सोमनाथ विश्वकर्मा मार्केट में पॉलीथिन बिक रहा है लेकिन हमको चाहिए की उसकी खरीदारी न करें जिससे बीमारी न फैल सके। लोगों को भी पॉलीथिन खरीदने से मना करें। सतीश कुमार मार्केट में तो कई प्रकार की प्लास्टिक बिकती है लेकिन हमको तय करना है कि प्लास्टिक के प्रोडक्ट हमको घर में लेकर आना ही नहीं है। सौम्या साहनी कई बार मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट के दाम काफी ज्यादा होते है। आम पब्लिक इन प्रोडक्ट की खरीदारी कर लेती है। सरकार को विभाग के लोगों को ऐसे प्लास्टिक के प्रोडक्ट की बिक्री पर अंकुश लगना चाहिए। सुमन केशरी