चोलापुर क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित बनवासी बस्ती में बुधवार की भोर में ट्राली लगे ट्रैक्टर से कुचलकर तीन माह की बच्ची की मौत हो गई वहीं चारपाई पर सो रहे पति-पत्नी घायल हो गए. बेटी की मौत की खबर सुन माता आशा समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)। चोलापुर क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित बनवासी बस्ती में बुधवार की भोर में ट्राली लगे ट्रैक्टर से कुचलकर तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, वहीं चारपाई पर सो रहे पति-पत्नी घायल हो गए। बेटी की मौत की खबर सुन माता आशा समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।

अचानक चला ट्रैक्टर

चोलापुर के लखनपुर गांव स्थित बनवासी बस्ती के भरत बनबासी ट्रैक्टर चालक हैं। लालचंद बनबासी उनके पड़ोसी हैं। उनकी बेटी आशा मंगलवार को तीन माह की बेटी परी के साथ अपने ससुराल बच्छांव से मायके लखनपुर आई थी। भरत ने रात में अपने दरवाजे के सामने ट्रैक्टर खड़ा किया था। घर के सामने भरत बनवासी व लालचंद बनबासी का परिवार सो रहा था। बुधवार की भोर में खड़ा ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट होकर सो रहे परिजनों के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर लालचंद की तीन माह की नतिनी परी पुत्री आशा बनबासी की मौत हो गई तथा लालचंद बनबासी (56) व उनकी पत्नी रामा देवी (52) घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वही परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर जौनपुर के चंदवक स्थित गोमती नदी में मृत बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन ने कोई कानूनी कार्रवाई न चाहते हुए थाने पर तहरीर या सूचना नहीं दी है।

कैसे हुआ स्टार्ट?

बनवासी बस्ती स्थित लालचंद बनबासी के दरवाजे पर बुधवार की भोर में ट्रैक्टर स्टार्ट होकर परिजनों के ऊपर चढ़ जाना एक पहेली बना हुआ है। ग्रामीणों को आशंका है कि रात में कोई शरारती तत्व गाड़ी के साथ छेडख़ानी किया होगा। गाड़ी स्टार्ट होने पर फरार हो गया होगा। ग्रामीण व परिजनों की मानें तो मंगलवार की देर रात पड़ोस के गुप्ता बस्ती में दो चोर के आने का हल्ला हुआ था, हालांकि परिजनों के अनुसार चोर दूसरी (दक्षिण दिशा) दिशा में फरार हो गए थे।

Posted By: Inextlive