Varanasi news: बाइकथॉन का चला जादू, फिटनेस के लिए निकला साइक्लिस्ट का कारवां
वाराणसी (ब्यूरो)। संडे उस वक्त फन डे बन गया। जब हजारों बनारसी शहीद उद्यान में हाई जोश के साथ उमड़ पड़े। हर एज ग्रुप ने गर्मी और उमस को मात दे दी। इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में स्वच्छ भारत मिशन की आवाज बुलंद की। ओमनीजेल एंड आर्क प्लस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 में बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी नजर आए। सबका मकसद एक ही था-फन, फिटनेस और एनवॉयरमेंट सेफ्टी का मैसेज देना। जैसे ही सुबह के सात बजे तो शहीद उद्यान के गेट पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीएम एस। राजलिंगम, एसबीआई के डीजीएम संजीव कुमार, स्पांसर्स और दैनिक जागरण वाराणसी के यूनिट हेड डॉ। अंकुर चड्ढा, रीजनल एडिटोरियल हेड धर्मेंद्र सिंह, एरिया मार्केटिंग मैनेजर अमरनाथ सिंह, एडिटोरियल हेड शिशिर के। मिश्र, मार्केटिंग मैनेजर रमेश श्रीवास्तव ने फ्लैग ऑफ कर साइकिल रैली को रवाना किया।
फन और फिटनेस पर फोकस
रैली में शामिल पार्टिसिपेंट्स ने फन और फिटनेस पर फोकस किया। सिगरा से शुरू हुई रैली स्टेडियम, साजन तिराहा, फातमान रोड, मलदहिया, लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, नई सड़क, गिरिजाघर चौराहा, लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा चौराहा होते हुए करीब आठ किलोमीटर का सफर तय कर वापस शहीद उद्यान सिगरा आकर समाप्त हुई। रैली में एनडीआरएफ, सीआरपीएफ और नगर निगम की स्वच्छता अभियान की टीम ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए।
सुबह से लगी साइकिलों की कतार नगर निगम के सामने शहीद उद्यान में सुबह से मेला लगा था। यहां बाइकथॉन के लिए ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन हुए। सभी में फ्लैग ऑफ की बेकरारी थी। स्टूडेंट, क्लब मेंबर, अफसर, नौकरीपेशा, सोशल वर्कर, व्यापारी, उद्यमी, गृहणी सभी साइकिल लेकर पहुंचे और छह बजे से ही कतार लगनी शुरू हो गई। सभी के लिए छुट्टïी का यह दिन खास बन गया। हर इंतजाम रहा चौकस रैली में शामिल होने वालों को सबसे पहले किट का वितरण किया गया। सभी ने बाइकथॉन की टीशर्ट और कैप पहनी। रैली के साथ ट्रैफिक पुलिस का एस्कॉर्ट चल रहा था। हर चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए सीएमओ ऑफिस की एंबुलेंस और इमरजेंसी टीम मौजूद थी। आयोजन स्थल पर फस्र्ट एड का इंतजाम था। नगर निगम की टीम ने सफाई कर पूरे क्षेत्र को चमका दिया। रैली के मार्ग पर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात दिखी। बच्चों की सेफ्टी और मार्ग दर्शन के लिए एनडीआरएफ टीम आगे और सीआरपीएफ के जवान पीछे-पीछे चल रहे थे। वेन्यू पर रिफ्रेशमेंट, पानी, जूस आदि का वितरण किया गया। गेस्ट का वेलकमफ्लैग ऑफ से पहले गेस्ट पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीएम एस। राजलिंगम का दैनिक जागरण के यूनिट हेड डॉ। अंकुर चड्ढा ने तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया। शहीद उद्यान में मेयर अशोक तिवारी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, सीआरपीएफ कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके शर्मा का तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया गया।
साइकिल मिली तो खिला चेहरा मेयर ने ड्रॉप बॉक्स से पर्ची निकाली तो पहली साइकिल गोविंददास की निकली। साइकिल मिलते ही उनका चेहरा खुशी से खिल उठा और पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा।