सुसाइड नोट लिखकर हास्टल से लापता किशोर को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मिश्रा ने पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ढूंढ निकला. उसे तलाश करने में सिटी कमांड सेंटर से जुड़े 49 कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और सर्विलांस की मदद ली गई.

वाराणसी (ब्यूरो)। सुसाइड नोट लिखकर हास्टल से लापता किशोर को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मिश्रा ने पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ढूंढ निकला। उसे तलाश करने में सिटी कमांड सेंटर से जुड़े 49 कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और सर्विलांस की मदद ली गई। किशोर को सुरक्षित स्वजन को सौंप दिया गया।

चंदौली के जलालपुर का रहने वाला किशोर दुर्गाकुंड के ब्रह्मानंद स्थित एक हास्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। सोमवार की सुबह वह सुसाइड नोट लिखकर हास्टल से चला गया। उसने मां को संबोधित नोट में लिखा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। वहां रहने वाले अन्य लड़कों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मां को सूचना दी। मां ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज से बेटे को तलाशने की गुहार लगाई। चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ हास्टल का निरीक्षण किया। सिटी कमांड सेंटर की मदद से शहर में लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। कैमरों के जरिए पता चला कि वह नमो घाट पर मौजूद है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया।

Posted By: Inextlive