Varanasi news: बेसमेंट में कारोबार करने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डा। गुडाकेश शर्मा ने शुक्रवार को जोन एक और दो के प्रवर्तन टीम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, सुपरवाइजर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेसमेंट में हरहाल में वाहन पार्किंग होनी चाहिए। बेसमेंट में कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। जरूरत पड़े तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। किसी भी दशा में क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं होने चाहिए। अवैध निर्माण में संलिप्तता मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए इतना ही नहीं, शर्तों को पूरा करने वाले अवैध कालोनियों को चिह्नित कर विकासकर्ता से विकास शुल्क जमा कराएं जिससे वीडीए की ओर से भी उस कालोनी में जन सुविधाएं मुहैया कराया जा सके। बैठक में जोनल अधिकारी संजीव कुमार, ङ्क्षसह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता प्रिया अग्रहरि, विनोद कुमार, वर्तिका दुबे, रक्षित रघुवंशी, हिमांशु ङ्क्षसह आदि मौजूद थे। वीडीए ने सील किया दो अवैध निर्माण वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जोन चार के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि अस्सी घाट के पास करीब 2,000 वर्ग फीट में आठ फीट गहरा बेसमेंट की खोदाई कर कालम का निर्माण किया जा रहा था। भवन स्वामी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण बंद करने को कहा गया था लेकिन भवन स्वामी निर्माण करता रहा। उक्त भवन को सील कर भेलूपुर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। भेलूपुर वार्ड के अवर अभियंता आरके ङ्क्षसह ने बताया कि कबीर नगर कालोनी में जेआरएस रोड पर दुकान का निर्माण टीनशेड पर किया जा रहा था। उसे सील करने के साथ पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।