पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजङ्क्षलगम ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों संग मीङ्क्षटग कर आगामी श्रावण माह मुहर्रम आदि पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति बनाई. अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं.

वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजङ्क्षलगम ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों संग मीङ्क्षटग कर आगामी श्रावण माह, मुहर्रम आदि पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति बनाई। अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। कहा गया कि थानेदार, एसीपी, एडीसीपी और डीसीपी ने अपने-अपने स्तर पर मीङ्क्षटग कर शांति बनाए रखने की रणनीति बना चुके होंगे। सुनिश्चित कर लें कि मीङ्क्षटग में सामने आई समस्याओं का जमीन पर निस्तारण किया जा चुका है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पर्वों पर नई परंपरा की शुरुआत नहीं करने दी जाएगी। पुलिस अभी से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करे। गश्त बढ़ाए, जिससे कोई अमन में खलल डालने की जुर्रत न करने की न सोचे। जुलूस निकलने से पूर्व संबंधी मार्गों पर पेट्रोङ्क्षलग जरूर करें। ताजिया जुलूस के साथ पर्याप्त पुलिस बल रहना चाहिए। स्थानीय लोगों व ताजियादारों से थानेदार निरंतर संवाद रखें, जिससे विवाद की स्थिति न बनने पाए। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

Posted By: Inextlive