डीएवी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के छात्र मंच साइकोजेनेसीस के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय मेंटल हेल्थ फेस्टिवल बैलेंस विथ इन के दूसरे दिन मंगलवार को भी विविध रंग देखने को मिले. छात्रों ने रंगमंच ललित कला एवं साहित्यिक विधाओं के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य का उत्सव मनाया.

वाराणसी (ब्यूरो)। डीएवी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के छात्र मंच साइकोजेनेसीस के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय मेंटल हेल्थ फेस्टिवल बैलेंस विथ इन के दूसरे दिन मंगलवार को भी विविध रंग देखने को मिले। छात्रों ने रंगमंच, ललित कला एवं साहित्यिक विधाओं के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य का उत्सव मनाया। महाविद्यालय के स्व। पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में सर्वप्रथम विभिन्न विषयों पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कुमुद आनन्द प्रथम, शिखा मिश्रा द्वितीय एवं अवनी नागर तृतीय स्थान पर रही। वहीं ललित कला के अंतर्गत आयोजित मानसिक स्वास्थ्य विषय पर रंगोली प्रतियोगिता में आर्य महिला पीजी कॉलेज की टीम प्रथम, सनबीम वरुणा की टीम द्वितीय, डीएवी पीजी कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। महोत्सव के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने नशे की लत पर आधारित स्किट का मंचन किया। स्किट के माध्यम से छात्रों ने समाज में खासतौर से युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर जागरूकता फैलाई। अंतिम सत्र में रिलेक्सेशन तकनीक द्वारा स्ट्रेस प्रबंधन विषय पर मनोवैज्ञानिक एवं लाइफ कोच डॉ। लक्ष्मण यादव की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉ। लक्ष्मण यादव ने प्रतिभागियों को विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के माध्यम से रिलैक्सेशन तकनीक के गुर सिखलाए

महोत्सव के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को कार्यकारी प्राचार्य प्रो। सत्यगोपाल जी, डॉ। लक्ष्मण यादव, विभागाध्यक्ष प्रो। ऋचारानी यादव, डॉ। अखिलेन्द्र सिंह, डॉ। कल्पना सिंह, डॉ। राजेश झा ने प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। संयोजन छात्र प्रतिनिधि युक्ति वर्मा एवं अखिल पाण्डेय ने किया। निर्णायक मंडल में आयुष, उज्ज्वल आदि रहे। इस मौके पर डॉ। ऐश्वर्या, डॉ। अनुप्रिया, डॉ। अनुराग चौरसिया शामिल थे।

Posted By: Inextlive