कथित फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने विद्यापीठ रोड जाम कर दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)। कथित फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने विद्यापीठ रोड जाम कर दिया। गत दिनों मलदहिया फूल विक्रेताओं के साथ मारपीट व तोडफ़ोड़ की घटना में छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने को दबाव बनाने के लिए छात्र विद्यापीठ गेट नंबर-दो के सामने धरने पर बैठ गए और Óफर्जी मुकदमा वापस करोÓ का नारा लगाने लगे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के साथ डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर आंदोलन खत्म कराया।

छात्रों का कहना है कि मलदहिया के फूल विक्रेता गेट पर अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। गेट पर भी माला-फूल बेचते हैं। मना करने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने लगते हैं। इसी प्रकार गत दिनों फूल विक्रेताओं ने गार्ड को पीट दिया था। यही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे छात्रों को भी फूल विक्रेताओं ने परिसर में घुस कर पीटा। इस दौरान छात्रों ने आत्मरक्षा के लिए कदम उठाया था। वहीं, पुलिस उल्टे छात्रों पर ही फर्जी मुकदमा लाद दी। हम लोग पिछले 25 दिनों से मानसिक रूप से प्रताडि़त हैं। पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में छात्रों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। धरना-प्रदर्शन करने वालों में गौरव ङ्क्षसह, शिवम तिवारी, अनुज यादव, नितेश ठाकुर, आशुतोष तिवारी, अंशु मिश्र सहित अन्य लोग शामिल थे।

Posted By: Inextlive